देहरादून में आयोजित मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता में इस बार चंपावत की बेटी ने मिस उत्तराखंड 2022 का खिताब अपने नाम किया, क्षेत्र में खुशी की लहर.
यह भी पढ़ें: मसूरी पहुंचे एक्टर विक्की कौशल, उत्तराखंड की इस बेटी के साथ आए नजर।
उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर प्रदेश को गौरवान्वित करने का कोई मौका नहीं छोड़ती फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र में ही क्यों ना हो,और आज हम आपको एक ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे है जिसने मिस उत्तराखंड 2022 बनकर अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है, जी हां चंपावत जिले के तल्लादेश तामली की बेटी गुंजन कुंवर(Gunjan Kunwar) ने देहरादून में आयोजित मिस उत्तराखंड(Miss Uttarakhand) का खिताब अपने नाम किया है जिससे पूरे चंपावत क्षेत्र में खुशी की लहर है.
यह भी पढ़ें: नेहा भंडारी मचा रही हैं उत्तराखंड इंडस्ट्री में धमाल,देखिए ये शानदार वीडियो।
मिस उत्तराखंड का यह कार्यक्रम 10 अप्रैल को हिमालया बज संस्था की ओर से अशोक रिजॉर्ट में आयोजित किया था, प्रतियोगिता के फाइनल में 19 प्रतिभागी पहुंच पाए थे जिनको पीछे छोड़ गुंजन ने मिस उत्तराखंड का खिताब अपने नाम किया, जीत के बाद गुंजन कुंवर का कहना है कि वे आगे चलकर मिस इंडिया,मिस यूनिवर्स के लिए भी तैयारी करेंगी, बता दें कि वर्तमान में गुंजन फरीदाबाद से फिजियोथैरेपी में डिप्लोमा कर रही हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।