उत्तराखंड संगीत जगत में अमित सागर नए नए प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं,चैत्वाली आछरी जागर को दुनिया के सामने लाने वाले अमित सागर ने गढ़वाली गीतों के साथ एक और प्रयोग किया है और यह दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज पर किया गया है बता दें प्यार ऐसा एहसास जो किसी नशे से कम नहीं, प्यार जो एक ऐसा अनमोल हीरा जो कभी बिकता नहीं, जिसमें दूरी का एहसास सहा नहीं जाता, जिसके बिना एक पल भी रहा नहीं जाता और इन्हीं भावनाओं का बोध कराया है अमित सागर के नए हिंदी गीत ‘Tu Agar Sath Hai‘ जो आप लोगों के बीच रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है l
यह भी पढ़े : ढोल दमाऊ की थाप पर नाची पहाड़ की संस्कृति, एक एक शब्द में भरा है देवभूमि का रिवाज
उत्तराखंड संगीत जहां पहले आपको गीतों में अक्सर लोकसंस्कृति देखने को मिलती थी,लेकिन समय के साथ -साथ अब इन गीतों में रोमांस का तड़का वा डीजे की थाप ज्यादा सुनने को मिलती है, प्रतिदिन यहां लोगों का गीतों को लेकर टेस्ट बदलता जा रहा है, डीजे वा प्यार भरे गीतों की अगर तुलना की जाए तो डीजे गीतों में अब आपको हर बार कुछ नया पन जरूर देखने को मिलेगा, लेकिन लव सॉन्ग्स में वो प्यार की स्पर्शता में शायद ही कोई बदलाव आता होगा, गीत प्यार के मख़मली एहसास से जोड़ने का एक बेहतर ज़रिया हो सकता है, और इसी एहसास को दर्शाता Amit Saagar का नया गीत ‘Tu Agar Sath Hai‘ रिलीज हुआ है जिसे गायक ने अपने ऑफिसियल यू्ट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया है l जिसमें प्यार की झलक को दिखाया गया है l
यह भी पढ़े : दिव्या बधानी संग रोमांस करते दिखे जॉर्डन, फैंस को पसंद आई केमिस्ट्री
उत्तराखंडी लोकसंगीत में गिटार, ड्रम, सेक्सोफोन, माउथ ऑर्गन आदि वाद्य यंत्रो के प्रयोग से फ्यूजन का नया रंग भरने वाले यूवा संगीतकार व गायक अमित सागर का प्रेमी युगलों के लिए यह इस वर्ष का तोहफा साबित होने जा रहा है जिसमें युवाओं को Vishal Dixit का दिल छू लेने वाला म्यूजिक सुनने को मिलेगा साथ ही सुभ चंद्रा subh chndra और प्राची पंवार prachi panwar के शानदार एक्ट के साथ Crab Bawa का फिल्मांकन और Pankaj Nath की मन मनमोहनी Flute भी गीत में सुनने को मिलेगी जिसके चलते गीत पर लगातार जबरदस्त प्रतिक्रियाओं का तांदा लगा हुआ है l
यहां सुने गीत =
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।