1 नवंबर को यानि कि आज करवा चौथ का त्यौहार है। इसके लिए शादीशुदा महिलाएं जोरशोर से तैयारियां कर रहीं हैं । इस खास दिन पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन कई तरह के पकवान बनाती हैं, फिर शाम को सोलह श्रृंगार करके चांद की पूजा करके पतिदेव के हाथों से जल ग्रहण करके अपना व्रत खोलती हैं। पूरे दिन भक्ति, भजनों के साथ करवा चौथ का दिन बीतता है। यदि आप भी करवा चौथ के लिए प्ले लिस्ट तैयार कर रहीं हैं तो उस लिस्ट में इस पहाड़ी गाने को जरुर शामिल करें।
यह भी पढ़ें: वीरेंद्र पंवार के नए गीत की दर्शक कर रहे तारीफ, जमकर मिल रहा प्यार
हर पतिव्रता स्त्री चाहती है, कि करवा चौथ पर उसके पति उसके साथ हो क्योंकि यह त्यौहार होता ही पति के लिए है। लेकिन समाज के हिसाब से आएगी बढ़ना है तो कुछ तौर तरीके और रहन सहन भी अपनाने पड़ते हैं, और उन सभी रीती रिवाजों के हिसाब से चलने के लिए अच्छा व्वसाय होना भी जरूरी है, जिसके लिए बेटों को या पतियों को घर दे दूर जाना पड़ता है। अब इस मजबूरी के बीच कई त्यौहार आ जाते हैं, जिन्हें अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करना आसान नही हो पाता ठीक उन्हीं त्योहारों में करवा चौथ का भी त्यौहार आता है, लेकिन अपने परिवार के भरण पोषण के लिए घर से दूर गए बेटे इन सभी त्यौहारों से वंचित रह जाते हैं, जिसका दर्द उकेरा है उत्तराखड़ी गायिका ने।
यह भी पढ़ें :पर्यटकों के लिए बंद हुई फूलों की घाटी, 13 हजार से ज्यादा सैलानियों ने किया दीदार
उत्तराखंडी गायक JAYPAL BELWAL और RESHMA BHATT ने पहाड़ की महिलाओं के इस करवा को खास बनाने में कोई असर नहीं छोड़ी। जी हां बेहतरीन गायकों ने पहाड़ की महिलाओं को उनके पति की याद में करवा स्पेशल गीत तैयार किया , जिसे सुन सभी कपल्स जो दूर दूर है उनके चेहरों पर मुस्कुराहट ला दी। प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी हुए गीत ” EGEY KARWACHAUTH TYOHAR” को मन खुश कर देने वाला संगीत VIRENDRA PANWAR ने दिया है , जिसे SHIVAY MUSIC के यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच उतारा है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।