आज होगी कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर धामी सरकार करेंगी फैसला

0
132

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है, बैठक सचिवालय में होनी है जिसमें करीब दो दर्जन अहम प्रस्तावों मुहर लग सकती है. मई महीने में मंत्रिमंडल की ये दूसरी बैठक होने जा रही है l

Read this also : जानिए पहली गढ़वाली फीचर फिल्म की अनसुनी कहानी

बैठक में आगामी 25 से 27 मई तक ऋषिकेश में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की जा सकती है. जी-20 की बैठक के लिए तमाम विभाग तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटे हुए हैं,आज होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. हालांकि, सीएम धामी ने अवैध अतिक्रमण को लेकर पिछले कैबिनेट के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा था कि अपने- अपने विभागो की जमीनों को चिन्हित करने के साथ ही जहां-जहां अवैध अतिक्रमण हुए उसे खाली कराएं. यही नहीं, सीएम ने विभागीय अधिकारियों से कहा था कि जिस विभाग के जमीन पर अतिक्रमण होगा, उसके अधिकारियों को ही अतिक्रमण के लिए जिम्मेदारी ठहराया जाएगा. वहीं शिक्षा विभाग में  भर्तियों को लेकर भी फैसला कैबिनेट में होने जा रहा है l

Read this also : पहाड़ से लेकर मैदान तक अलर्ट, पारा पहुंचा…….

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।