ब्यो मा घपरोल गीत मचा रहा धमाल, चंद घंटों में देखने वालों की संख्या में तगड़ा उछाल

0

पहाड़ की शादियों में धपरोल मचाने के लिए लोग अक्सर धमाकेदार डीजे गीतों को ही ढूंढते हैं, जो बात यहां के गायिकों को भी बखूबी पता है, तभी लगातार वो भी ऐसे ही गीतों की रचना लेकर आते रहते हैं, इस कड़ी में अब नया डीजे गीत आप सभी के बीच है, जो आपके फंक्शन की रौनक बढ़ाने वाला है.

यह भी पढ़ें: बाडुली फिल्म्स ने ओपन किया नए गाने का टीजर, इस दिन होगा रिलीज

Kalinka Films के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से ब्यो मा घपरोल गीत को लोगों के बीच लाया गया है, कमल नेगी जिन्होंने गीत को अपनी आवाज से सजाया तो वहीं Manas Raj द्वारा इस गीत को डीजे बेस म्यूजिक देकर संवारा गया है, जो लोग अक्सर  डीजे की धमाचौकड़ी पर ही नाचना पसंद करते हैं, उन सभी लोगों के लिए यह गीत किसी तोहफे से कम नहीं हैं, जो मनोरंजन के साथ ही आपको जमकर थिकराने भी वाला है.

यह भी पढ़ें: मिलियन से ज्यादा बार देखा गया श्वेता का यह वीडियो, नहीं थम रहा क्रेज

गीत भले ही प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में पेश किया गया है, लेकिन यकीन मानिए इस अंदाज में ही यह गीत खूब लोकप्रियता बटोर रहा है, यही वजह रही कि कम समय में इसे देखने वालों की संख्या में अच्छा उछाल भी आया इसी के साथ आपको बता दें इस गीत का फिल्मांकन एंव संपादन RK Digital Films ने किया है Mahendra Ramola, Naveen Shah वा Naresh Bailwal इस गीत के प्रोड्यूसर रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version