उत्तराखंड संगीत जगत की जानी मानी गायिका का नया गीत रिलीज हुआ है, जिसमें वह अपने जीजा के साथ मजाक मस्ती करती दिख रही हैं, जीजा- साली के बीच नोकझोंक वाले इस वीडियो गीत को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: टनल के भीतर फंसे 41 लोगों की जान बचाएंगे बौखनाग देवता, बनाया गया मंदिर
उत्तराखंड संगीत जगत की स्वरकोकिला ‘मीना राणा’ और बेहतरीन म्यूजिशियन के साथ लोकगायक Deewan Singh Panwar के इस गीत को Deewan Singh panwar के ही यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया है, गीत का शीर्षक Syali nakhra wali रखा गया है, ठीक उसी तरह पूरे वीडियो में सुनने को मिला है कि किस तरह जीजा स्याळी के बीच में प्यारी सी नोकझोक चलती है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय हुआ घोषित
जीजा-साली पर बहुत से गीत अब तक सामने आए हैं, जिन्हें दर्शकों का बेइंतहा प्यार मिला है जो उनके इस गीत को लेकर भी देखने को मिलना शुरू हो गया है, दोनों गायकों की बेहतरीन आवाज में जीजा स्याळी के नखरों के बीच आपसी तकरार भरपूर देखने को मिली है। इसी के साथ आपको बताते चलें प्रमोशनल वीडियो फॉर्मट में जारी हुए इस गीत फिल्मांकन एवं संपादन Devendra Negi ने किया है।
पूरे गीत का आनंद लेने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।