जीजा स्याळी की नोकझोक हुई वायरल, आप भी सुने

0

उत्तराखंडी गायक भवन सिंह पंवार (- Bhawan Singh Panwar) एवं गायिकी हिमांशी पहाड़ी  (Himanshi Pahadi) की जुगलबंदी में नया गीत झुमकी हरचीली ( Jhumki Harchaili) रिलीज हो गया है।  झुमकी म्यूजिक प्रोडक्शन ( Jhumki Music Production) ने इसे जारी किया है, और दर्शक लगातार गीत औऱ गायिकी को खूब पसंद कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: इंदर आर्या का एक और हिट गीत सोशल मीडिया पर सुपरहिट

झुमकी म्यूजिक प्रोडक्शन ( Jhumki Music Production) के बैनर तले नया गीत “झुमकी हरचीली ( Jhumki Harchaili)” रिलीज हो गया है। इस गीत को भवन सिंह पंवार एवं  हिमांशी पहाड़ी ने इस खूबसूरत गीत स्वर दिए हैं तथा Manas Raj ने इसे संगीत दिया है। दोनों की गायिकी को खूब पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गुलाबी शरारा गीत पर इस सुपरस्टार ने लगाए ठुमके, वीडियो भी हो गया हिट

वहीं इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया है, जिसे राम कौशल द्वारा किया गया है. वीडियो को लेकर दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया सामने आ रही है, साथ ही गीत,संगीत की जमकर तारीफ हो रही है. कुछ ही समय में इस गीत ने हजारों व्यूज बटोर लिए हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

 

Exit mobile version