उत्तराखंड के गानों का अंदाज तो दिन प्रति दिन निराला होता ही जा रहा है नए नए अंदाजों में दर्शको को गीतों का खाना परोसा जा रहा है और हमारे दर्शक भी कुछ कम नहीं है वह भी बढ़ चढ़ कर गीतों का स्वाद लिए जा रहें है और अलग अलग कॉन्सेप्ट को सुनने के लिए कलाकारों का भी उत्साहवर्धन करते रहते है l
यह भी पढ़े दर्शकों को खूब भा रहा ‘मेरा सौंजडूया’ गीत, अर्पित और सोनिया की जमकर हो रही तारीफ।
अब इसी चटपटे और नटखट अंदाज में नया गीत ओ भीना ( o bhina ) रिलीज हो गया है जिसको की प्यारो रानीखेत (PYARO RANIKHET) के यूट्यूब चैनल के माध्यम से जारी किया गया जिसका की चुलबुला अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और हाल ही में रिलीज गीत हुए इस गीत ने यूट्यूब पर धमाल तो मचा ही रखा है लेकिन साथ ही साथ बहुत ही कम समय में हजारों व्यूज भी अपनी झोली में डाल लिए है l
यह भी पढ़े : हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रोहित भंडारी के नए गीत ‘बोल मन मोहिनी’ ने उड़ाई दर्शको की नींद
आपको बता दें की इस गीत में अपनी बेहतरीन आवाज उत्तराखंड के गायक महेश कुमार ( MAHESH KUMAR ) और संगीता सोनल (SANGEETA SONAl ) ने दी है जबकि इस खूबसूरत गीत के लिरिक्स भी MAHESH KUMAr के ही द्वारा लिखे गए है l वही गीत में संगीत का बेहतरीन तड़का उत्तराखंड के जाने माने संगीतमास्टर रोहित भंडारी (ROHIT BHANDARI ) के द्वारा लगाया गया है और गीत को rythem देने का कार्य shubhash panday के द्वारा संभाला गया है l
यह भी पढ़े : ममता पंवार के नए गीत ‘हे साथिणी’ को मिल रहा रिकॉर्डतोड़ प्यार, आप भी देखें
और बात करें गीत को चार चाँद लगाने वाले कलाकारों की तो उत्तराखंड के उभरते युवा कलाकार विशाल रावत, मिष्टी बोरा व कामाक्षी बोरा के द्वारा किया गया है जो की दर्शकों को इन युवा कलाकारों का बेहतरीन अभिनय खूब पसंद आ रहा है वही अगर गीत के बोल की बात करें तो इस रसीले गीत में स्याळी साहिबा अपने भीना यानि की जीजा जी को नयी चप्पल दिलाने की बात कर रही है जिसमे भी भीना साहब जेब में एक भी कोड़ी न होने की बात करते नजर आ रहें है जीजा स्याली की चप्पल को लेकर हुई नोकझोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।