ब्रेकिंग : ukpsc ने जारी की नकलची अभ्यर्थियों की लिस्ट, आप भी देखें

0

प्रदेश भर में युवाओं का प्रदर्शन इसलिए जारी था क्योंकि उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही थीं। राज्य में निरंतर रूप से लीक हो रहे पेपरों के मामलों ने युवाओं के हौसलों को परास्त कर दिया है। इसी क्रम में लगातार सभी जनपदों में विरोध प्रदर्शन हो रहा था।  अब युवाओं की एक मांग पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला किया है।

यह भी पढ़े : लोकगायकों को सीख देता ये युवा,वीडियो रातों रात वायरल।

दरअसल, युवाओं की एक मांग यह भी थी कि, सरकार और आयोगको धांधली करने वालों के नाम सार्वजनिक करने चाहिए। ऐसे में अब आयोग ने राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) व संयुक्त कनिष्ठ अभियंता परीक्षा धांधली से जुड़े नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। वहीं, आपको बता दें कि ये लिस्ट पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

देखें लिस्ट –

 

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए-

Exit mobile version