बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से ही पूरे बॉलीवुड में खलबली मची है। इस मामले में कई बड़े स्टार्स के नाम सामने आते जा रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसी एक्ट्रेसेस का नाम भी इस मामले में सामने आ चुका है। अब हाल ही में ड्रग्स लेने के मामले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी सामने आया है। जिसके बाद आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक्ट्रेस की मैनेजर करिश्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है।
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने शेयर किया फिटनेस वीडियो! यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड !
वहीं अब खबर है कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से NCB इसी हफ्ते पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के अनुसार दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स की बातचीत का चैट वायरल हुआ है। दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में हलचल मच गयी है। वहीं इस पर बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी तंज कसते हुए लिखा, ‘मेरे बाद दोहराएं, अवसाद नशीली दवाओं के दुरुपयोग का परिणाम है। तो जिस उच्च समाज में अमीर स्टार बच्चों के उत्तम दर्जे का होने का दावा किया जाता है और उनकी अच्छी परवरिश होती है वह अपने मनैजर से पूछें- माल क्या है।’
बता दें, ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। आज रिया की कस्टडी खत्म हो रही है। रिया की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की पेशी होगी। उनके वकील सतीश मानशिंदे एक बार फिर रिया की जमानत की कोशिश करेंगे। हालाँकि इससे पहले भी उनके वकील ने ये कोशिशें की है लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत की ख़ारिज कर दिया था तो अब देखना होगा की आज की पेशी के बाद क्या रिया को उनके वकील जमानत दिलाने में सफल हो पाएंगे