bollywood की ‘चकाचक गर्ल’ यानि की सारा अली खान एक बार फिर तीर्थ पर निकल गई है। इस बार एक्ट्रेस उत्तराखंड के मध्यमहेश्वर कल्पेश्वर पंच केदार पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने वहां से अपनी लेटेस्ट तस्वीर साझा की है तो चलिए आपको भी दिखाते हैं bollywood की ‘चकाचक गर्ल सारा अली खान की नई तस्वीरें।
Read this also: मोनिका की माया में उलझे रवि ने खोयी अपनी सुद-बुद
सारा अली खान, बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जो अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर आध्यात्मिक यात्रा पर निकल जाती है। बता दें, कुछ महीने पहले ही हॉट एन्ड बोल्ड एक्ट्रेस अमरनाथ की यात्रा पर गई थी, जहां से उन्होंनेकई सारा वीडियोज और खास-खास तस्वीरें शेयर की थी। वहीं अब bollywood की ‘चकाचक गर्ल’ एक बार फिर तीर्थ पर निकल चुकी हैं। दरअसल, रविवार को सारा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्लिप शेयर किया यह उत्तराखंड के पंच केदार कल्पेश्वर का है।
https://www.instagram.com/reel/Cy_Pv0MIvwT/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
Read this also:Shailendra Shailu के म्यूजिक ने बनाया दर्शकों को दीवाना, रिलीज़ हुआ मजेदार गीत
वहीं एक्ट्रेस सारा अली खान के अगले वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह अगली बार ऐन मेरे वतन’ में नजर आएगी। उनकी फिल्मों की लिस्ट में ‘मेट्रो… इन दिनों’ और ‘मर्डर मुबारक’ भी शामिल है, उनका आखिरी प्रोजेक्ट ‘जरा हटके जरा बचके था। साथ अली खान ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘हार्ट प्रोब’ में भी कैमियो भूमिका निभाई थी। उन्होंने केदारनाथ (उनकी पहली फिल्म), सिम्बा, लव आज कल जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।