लॉक डाउन में बॉलीवुड के सर चढ़ कर बोल रहा है ये चैलेंज

0

आजकल तक़रीबन पूरा बॉलीवुड  लॉक डाउन (Lockdown) के चलते  सोशल मीडिया में काफी एक्टिव नज़र आ रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया में “हू इज़ मोस्ट लायेक्ली “चैलेंज काफी  वायरल हो रहा है। जहाँ कई बॉलीवुड सितारे (Bollywood Stars) अपने परिवार के साथ घर बैठे इस चैलेंज को पूरा कर रहे है।

लॉक डाउन में बॉलीवुड सितारे घर पर रहकर परिवार के साथ अलग अलग मस्ती कर रहे है और मस्ती भरे वीडियो को सोशल मीडिया में भी शेयर कर रहे है। ऐसे में आजकल “हू इज़ मोस्ट लायेक्ली” (Who is Most Likely) चैलेंज सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। सबसे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली (Sara Ali Khan) अपने भाई इब्राहिम और माँ अमृता के साथ इस चैलेंज को करती हुई नज़र आयी वही दूसरी तरफ जानवी कपूर एव ख़ुशी कपूर दोनों भी इस चैलेंज को करते  हुए नज़र आये।

Bollywood's challenge is speaking in the lock down

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने कुछ यूँ दिया अपने फैंस को इस सवाल का जवाब ” सिगरेट कैसे छोड़े ? 

उसके बाद बॉलीवुड में लगातार सुपरहिट फिल्में देने वाले आयुष्मान खुराना (Aayusmaan Khurana) ने भी  अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ  इस चैलेंज को किया है। लेकिन जब नेहा धूपिया ने अपने पति के साथ इस चैलेंज को किया  तो एक  बार फिर से सोशल मीडिया में बुरी तरह से  ट्रोल हो गयी।  लोगों को नेहा के रिएक्शन पसंद नहीं आते हुए कहा “इट्स हर चॉइस ”

यह भी पढ़ेःबॉलीवुड सितारे कर रहे है कोरोना सर्वाइवरस से रक्तदान की अपील

आपको बता दे कि ये एक सेफ चैलेंज है। इसको दो लोगों के साथ किया जाता है। इस चैलेंज में आपको गूगल द्वारा सवाल पूछे जाते है। जिनका जवाब आपको आँखे बंद करके एक -दूसरे की ओर इशारा करते हुए देना है। हालांकि ये चैलेंज काफी पुराना है। लेकिन आजकल सोशल मीडिया में कई बॉलीवुड सितारे इस चैलेंज को पूरा करते हुए नज़र आ रहे है। आप भी घर बैठे बैठे अपने परिवार के साथ इस चैलेंज को कर सकते है।

Exit mobile version