बॉलीवुड स्टार आमिर खान परिवार के साथ पहुंचे मसूरी, प्रशंसकों की जुडी भीड़

0
231

बालीवुड अभिनेता आमीर खान परिवार के साथ मसूरी पहुंचे। यहां उन्होंने वुडस्टाक स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि आमिर अपने बेटे आजाद के दाखिले के संबंध में मसूरी आए हैं।

बॉलीवुड स्टार आमिर खान परिवार के साथ पहुंचे मसूरी, बेटे के एडमिशन के लिए इस स्कूल में जुटाई जानकारी

दरअसल, बुधवार को अभिनेता आमिर खान के वुडस्टाक स्कूल पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक गेट के नजदीक एकत्र हो गए। सूत्रों के अनुसार आमिर खान ने मुलाकात के दौरान प्रिंसिपल से पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वे स्कूल के जिम व आडिटोरियम भी पहुंचे। वहां पर स्कूल के छात्रों व स्टाफ से मिले व उनसे बातचीत की।

नजमा हेपतुल्ला से ​मौलाना अबुल कलाम आज़ाद तक से है आमिर खान का रिश्ता, आशा पारेख से था चाचा का अफेयर: Aamir Khan family tree his relationship with Najma Heptulla to Maulana