बेबीडाॅल और चिटियां कलईया की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की करोना रिपोर्ट पाॅजिटिव
आग की तरह फैल रहा कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने की हर कोई कोशिश कर रहा है। लोगों के अन्दर कोरोना वायरस को लेकर इतना डर है कि लोग अपने चहरों में मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं यहां तक कि लोगों ने घर से बाहर निकलना भी कम कर दिया है। सरकार भी अपनी तरफ लोगों को जागरूक कर रही है और समय समय पर अभियान भी चलाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ राज्यों में सरकार ने माॅल्स, सिनेमाघर और भीड़ भाड़ वाली जगह को कुछ समय के लिए सरकार ने बंद करने का भी आदेश दिया है महाराष्ट्र में राज्य में कोरोना वायरस ने अपना आतंक फैला रखा है। लेकिन हवा में फैलते हुए इस कोरोना वायरस की चपेट में बाॅलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर भी आ गयी है जिनको लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Coronavirus पर PM मोदी का देश के नाम सन्देश – देखें फुल विडियो
https://www.instagram.com/p/B98tXqnFqE2/?utm_source=ig_web_copy_link
उन्होंने इस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी, एक रिपोर्ट के मुताबिक कनिका हाल ही में एक शो के लिए लंदन गयी थी जब वो वापिस आयी तो बार बार तबियत खराब होने पर कनिका कपूर ने अस्पताल में जांच करायी तो करोना पाॅजिटिव पायी गयी। इस खबर को सुनते ही कनिका कपूर जिस बिल्डिंग में रहती हैं सारे लोगों में हड़कंप मच गया। कनिका कपूर ने बेबीडाॅल और चिटियां कलईयां जैस कई सुपरहिट गीतों को गाया है। हाॅल ही में कनिका कपूर एक पार्टी में शामिल हुई जिसमें 500 लोग मौजूद थे। आज भी शादी पार्टियों में इनके गीतों पर लोग नाचते हुए नजर आते हैं।
निर्भया केस में फांसी से बौखलाये ए.पी. सिंह, निर्भया के चरित्र पर उठाई उंगली
इस पारम्परिक कुंमाउनी गीत में किशन महिपाल ने डाला डांस का तड़का, दर्शक बोले लव यू
कोरोना से देश में तीसरी मौत, पढ़े देशभर की कोरोना (कोविड 19) से जुडी़ खबरें