Sacred Games Actress Elnaaz Norouzi : इस एक्ट्रेस को अमेरिका में एयरपोर्ट पर रोका गया ‘सेक्रेड गेम्स’ में कर चुकी हैं काम, इस वजह से चली लंबी पूछताछ

0
1175

Bollywood News
बॉलीवुड के कहीं नामी कलाकार नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में काम कर रहे हैं।इस वेब सीरीज के हर किरदार ने दर्शकों पर छाप छोड़ी है। सेक्रेड गेम्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस एल्नाज नौरोजी को अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने रोक दिया और घंटों पूछताछ की। जिस वजह से उन्हें कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ा तथा उनकी फ्लाइट भी छूट गई और करीब 6 घंटे बाद उन्होंने अगली फ्लाइट ली। सेक्रेड गेम्स में एल्नाज ने जोया मिर्जा का किरदार निभाया था।

Bollywood News

यह भी पढ़ें : जातिवाद पर आधारित कन्यादान गढ़वाली फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज़

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे मंझे हुए अदाकारों के बीच एल्नाज का यह किरदार काफी प्रभावशाली रहा। एल्नाज इस सीरीज के दूसरे सीजन का भी हिस्सा हैं, जिसमें उनका किरदार काफी अहम होने वाला है। एल्नाज हिंदी और अंग्रेजी के अलावा जर्मन और फारसी भाषा की भी अच्छी जानकार हैं। खासकर फारसी भाषा में उनकी मजबूत पकड़ से उनको जोया के किरदार से जुड़ने में काफी मदद मिली और इससे एल्नाज ने सीरीज के निर्माताओं को काफी प्रभावित किया। गौरतलब है कि 15 अगस्त को सेक्रेड गेम्स सीजन 2 का प्रीमियर होगा। मिड डे के मुताबिक एल्नाज ने बताया कि ‘इमिग्रेशन के लिए मुझे 3 घंटे से ज्यादा रुकना पड़ा। अधिकारियों ने मुझे मेरी कनेक्टिंग फ्लाइट में जाने से रोका। मेरे पास जर्मन पासपोर्ट है इसलिए मुझे अमेरिका में ट्रैवल करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन मेरे ईरानी होने की वजह से मैंने नॉर्मल वीजा के लिए अप्लाई किया था क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानियों के ऊपर कुछ बैन लगा रखे हैं।

यह भी पढ़ें : Seema Pangriyal Video : सीमा पंगरियाल का मैत चली जाण विडियो हुआ रिलीज, सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग में नजर आयी भारी गलतियां

अब उन्हें ESTA नहीं मिलता। इस वजह से एयरपोर्ट पर अधिकारी सभी चीजों को दोबारा चेक करना चाहते थे।’ एल्नाज ने आगे बताया कि ‘मुझे लंबा इंतजार कराया गया और उन्होंने मुझसे बहुत सारे सवाल पूछे। पूछताछ का ये सेशन काफी लंबा था। मुझे अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट छोड़नी पड़ी। अगली फ्लाइट 6 घंटे बाद की थी इसलिए मुझे एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ा। ऐसा लग रहा था कि ये यात्रा कभी खत्म नहीं होगा। मैं बहुत थक गई थी लेकिन अब सब ठीक है। अब मैं लॉस एंजेलिस में काम के सिलसिले में मीटिंग करूंगी।’