सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide) की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ गयी ऐसे में बॉलीवुड (Bollywood) की पंगा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कौनसा चुप बैठने वाली थी. उन्होंने भी इस बहस में हिस्सा लिया और हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना (Kangana Ranaut) ने यहां तक कह डाला कि अगर में अपने किये हुए दावों को साबित नहीं कर पाई तो मैं पद्मश्री वापस कर दूंगी। इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan ने अपने बंगले ‘Mannat’ को किया प्लास्टिक से कवर, जानें वजह।
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए. अनुराग ने कंगना (Kangana Ranaut) का एक पुराना इंटरव्यू साझा किया, यह इंटरव्यू फिल्म, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के रिलीज के टाइम का है. इस इंटरव्यू को शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा, ‘कल कंगना का interview देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है.’
कल कंगना का interview देखा। एक समय में मेरी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थी। मेरी हर फ़िल्म पे आके मेरा हौसला भी बढ़ाती थी। लेकिन इस नयी कंगना को मैं नहीं जानता। और अभी उसका यह डरावना इंटर्व्यू भी देखा जो मणिकर्णिका की रिलीज़ के बिलकुल बाद का है https://t.co/sl55GsO9v5
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020
यह भी पढ़ें: Salman Khan बने किसान, ट्रेक्टर चला कर जोत रहे खेत वीडियो हो रहा वायरल।
अनुराग कश्यप यहीं नहीं रुके, उन्होंने फिर एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘Success और ताक़त का नशा हर किसी को बराबर बहकाता है , चाहे वो insider हो या outsider। “मुझसे सीखिए , मेरे जैसा बनिए”, यह बात मैंने 2015 से पहले उसके (कंगना रनौत) मुँह से कभी नहीं सुनी। और तब से अब तक बात यहाँ आ पहुँची है कि जो मेरे साथ नहीं है वो सब मतलबी और चापलूस हैं।’
Success और ताक़त का नशा हर किसीको बराबर बहकाता है , चाहे वो insider हो या outsider। “मुझसे सीखिए , मेरे जैसा बनिए”, यह बात मैंने २०१५ से पहले उसके मुँह से कभी नहीं सुनी। और तब से अब तक बात यहाँ आ पहुँची है कि जो मेरे साथ नहीं है वो सब मतलबी और चापलूस हैं।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020
यह भी पढ़ें: Anupam Kher की मां ने दी Corona Virus को मात, जल्द ही होगी घर वापसी।
अनुराग ने अपने तीसरे ट्वीट में कंगना पर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है, जो एडिट में बैठ कर, सभी सह कलाकारों के रोल काटती है। जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे, उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं। यह ताक़त जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की.’
अपने सभी निर्देशकों को जो गाली देती है , जो एडिट में बैठ कर , सभी सह कलाकारों के रोल काटती है । जिसके साथ उसके कोई भी पुराने निर्देशक जो सभी कंगना को सराहते थे , उसके साथ काम करने से दूर भागते हैं । यह ताक़त जो कंगना को लगता है उसने कमायी है, दूसरों को दबाने की ..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput केस में महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने CBI जांच मांग को किया ख़ारिज।
अनुराग ने अपना चौथा ट्वीट करते हुए कहा, ‘उसे कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सर पे चढ़ा के, आप उसी को खत्म कर रहें हैं । मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है ? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यहीं होगा । और चूँकि मैं उसे बहुत मानता हूँ और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। बाक़ी बोलें ना बोलें।’
उसे कंगना को आइना ना दिखा के और उसे सर पे चढ़ा के, आप उसी को खतम कर रहें हैं । मुझे और कुछ नहीं कहना है। क्या बकवास कर रही है ? और कुछ भी बेसिरपैर बोल रही है। इन सब का अंत यहीं होगा । और चूँकि मैं उसे बहुत मानता हूँ और यह कंगना मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रही है। बाक़ी बोलें ना बोलें
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput की आखिरी फिल्म की रिलीजिंग को लेकर परिवार हुआ नाखुश
अनुराग ने पाँचवें ट्वीट में कहा, ‘मैं बोलूँगा Kangana Team बहुत हो गया। और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है। बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गाली बकनी है बको ।
मैं बोलूँगा @KanganaTeam ।बहुत हो गया। और अगर यह तुम्हारे घर वालों को भी नहीं दिखता और तुम्हारे दोस्तों को भी नहीं दिखता तो फिर एक ही सच है की हर कोई तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा है और तुम्हारा अपना आज कोई नहीं है । बाक़ी तुम्हारी मर्ज़ी, मुझे जो गाली बकनी है बको ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 20, 2020
यह भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा।
अनुराग कश्यप ने ये सभी ट्वीट कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के उस बयान के बाद किये है, जिसमें उन्होंने मूवी माफिया के वजूद की बात की है. इसके अलावा कंगना ने नाम लेकर कई फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर निशाना साधा है. तो अब देखना होगा कि अनुराग के इन ट्वीट्स पर कंगना की क्या प्रतिक्रिया आती है।
2 comments
Pingback: Kangana Ranaut की टीम ने जावेद अख्तर पर साधा निशाना,कहा- घर बुलाकर धमकाया।
Pingback: The Kapil Sharma Show: Sonu Sood बनेंगे 'पहले एपिसोड' के मेहमान,पढ़ें पूरी रिपोर्ट।