bollywood live update
फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसों का ट्रोल होना आम बात है। ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड को छोड़कर साउथ की एक्ट्रेस भी ट्रोल न हुयी हों। साउथ इंडियन एक्ट्रेस अमाला पॉल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वो सुर्ख़ियों में हैं अपनी फिल्म अडाई को लेकर। आपको बता दें कि अमाला पॉल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि अमाला की इस फिल्म में उनका एक न्यूड सीन है। और इसलिए ये फिल्म अश्लीलता को बढ़ावा देती है। ये शिकायत और किसी ने नहीं बल्कि एमएके की नेता राजेश्वरी प्रिया ने की है।
यह भी पढ़ें सुष्मिता ने बेटियों और बॉयफ्रेंड के साथ शेयर की कुछ फोटो, फैन्स कर रहे तारीफ
bollywood live update
राजेश्वरी प्रिया का कहना है इस फिल्म के जरिए तमिल कल्चर को खराब करने की कोशिश की जा रही है। शिकायत के बाद उन्होंने कहा कि मैंने डीजीपी से भी फिल्म के मेकर्स के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी। क्योंकि फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रयोग किए जा रहे न्यूड पोस्टर्स बच्चों को भी प्रभावित करेंगे।
यह भी पढ़ें ‘दबंग’ 3 शूटिंग के दौरान मलाइका अरोड़ा से पूछे गए सवाल पर दिया चौंकाने वाला जवाब (Dabangg 3)
प्रिया ने कहा कि वे फिल्म की रिलीज तो नहीं रुकवा सकतीं क्योंकि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ए सर्टीफिकेट के साथ पास कर दिया है लेकिन वे इस फिल्म की प्रमोशन के खिलाफ हैं। प्रिया का मानना है कि फिल्म के प्रोमो हर उम्र के लोग देखेंगे जिससे युवा लोगों के दिमाग पर नेगेटिव असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें 8 जुलाई को सामने आएगा ‘मिशन मंगल’ का ट्रेलर, जानिए फिल्म में और क्या कुछ है ख़ास
राजेश्वरी की पार्टी पहले भी अमाला पर गंभीर आरोप लगा चुकी है। उनका कहना है कि अमाला तमिल संस्कृति की परवाह नहीं करतीं क्योंकि वे इस राज्य की नहीं हैं। अमाला पैसे और प्रसिद्धि के लिए कुछ भी कर सकती हैं और वो किसी भी हद तक जा सकती है।