बिग बॉस फेम पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज़ कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill) और फेमस सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का नया गाना ‘कुर्ता पजामा’ (Kurta Pajama) यूट्यूब पर आ गया है। रिलीज़ होते ही गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, शहनाज़ और टोनी के फैंस इन दोनों की जोड़ी को ख़ासा पसंद कर रहे है, गाने में गायकी से लेकर म्यूजिक तक का काम टोनी कक्कड़ ने ही किया है।गाना ‘कुर्ता पजामा’ को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है जल्द ही यह गाना 5 लाख व्यूज का अकड़ा पर कर लेगा।
यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने शेयर किया फिल्म ‘भुज’ का पोस्टर, जल्द होगी रिलीज़।
बात करें, गाना ‘कुर्ता पजामा’ के कास्ट की तो शहनाज़ कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill) के साथ बतौर लीड एक्टर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ही नज़र आ रहे हैं। टोनी और शहनाज़ का साथ में ये पहला गाना है। गाने में दोनों की कैमिस्ट्री काफ़ी अच्छी लग रही है। ब्लैक ड्रेस में शहनाज़ का लुक काफी हॉट नजर आ रहा है वहीं टोनी कक्कड़ भी काफी कूल लग रहा हैं। टोनी ने फ्लोरल जैकेट, यैलो टीशर्ट और जींस पहनें है। गाने में एक चीज और खास है वो है इस गाने की लोकेशन सिर्फ 2 ही लोकेशन में पुरे गाने को फिल्माया गया है, इसका VFX Work काफी अच्छा किया गया है साथ ही शहनाज़ की अदाएं हर बार की तरह उनके फैंस को पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif ने शेयर की अपने बर्थडे की फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल।
इससे पहले शहनाज़(Shehnaaz Kaur Gill), बिगबॉस 13 (BigBoss 13) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ एक सॉन्ग ‘भुला दूंगा’ में नज़र आई थीं। बिग बॉस 13 से निकलने के बाद शहनाज़ का ये पहला गाना था। इस गाने को यूट्यूब पर 74 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। लोग सॉन्ग ‘कुर्ता पजामा’ को शहनाज कौर के ‘भुला दूंगा’ सॉन्ग से कम्पेयर कर रहे हैं। बता दें कि टोनी कक्कड़ तो म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर हैं हीं, वहीं बात करें शहनाज़ कौर गिल की तो वो पंजाब की बड़ी स्टार हैं। हालंकि बिग बॉस 13 में आने के बाद शहनाज़ ज्यादा फेमस हो गईं।