बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने कुछ यूँ दिया अपने फैंस को इस सवाल का जवाब ” सिगरेट कैसे छोड़े ? 

0
Bollywood King Shah Rukh Khan gave his fans something like this to answer the question

ट्विटर पर बॉलीवुड किंगखान द्वारा #ask SRK पर उनके फैंस ने बड़े मज़ेदार सवाल पूछे है। जिनका जवाब किंग खान ने बड़े प्यार भरे अंदाज़ में देकर अपने फैंस का एक बार फिर से दिल जीत लिया है।

देशभर में लॉक डाउन के चलते बॉलीवुड जगत के कई  सितारे सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस के साथ रूबरू हो रहे है। ऐसे में भला बॉलीवुड किंगखान कैसे पीछे रह सकते है। शाहरुख़ खान अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस को सरप्राइज देते आ रहे है।  एक बार फिर से शाहरुख़ खान ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए #ask SRK सेशन रखा था। जहाँ उन्होंने बड़े प्यार भरे अंदाज़ में फैंस को सवालों के जवाब दिए। यहाँ तक की जब एक फैन ने पुछा कि “शाहरुख़ सर ,क्या आपके पास कोई सलाह है कि सिगरेट कैसे छोड़े ? इस सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने कहा कि दोस्त ,तुम गलत जगह इसका जवाब ढूंढ रहे हो ,हलाकि में तुम्हारे प्रयासों के लिए शुभकामनाए देता चाहता हूँ। उसके बाद एक और फैन ने जब पूछा कि “क्या आपने सलमान खान का नया गाना सुना है ? तो शाहरुख़ सलमान खान के लिए बोले  ” भाई कमाल का सिंगल और सिंगर भी है। 

कुछ फैंस ने जब किंगखान की थोड़ी सी टांग खींचते हुए पूछा कि ” स्क्रिप्ट्स तो बहुत पढ़ी होंगी आपके पास एक आधी साइन तो कर दो।  लेकिन बड़े ठंडे दिमाग के साथ किंगखान ने जवाब हुए कहा कि ” साइन तो कर दूँ  लेकिन शूटिंग कौन करेगा ?

यह भी पढ़ेः कोरोना को लेकर सलमान खान ने गाया “प्यार कोरोना “

काफी देर तक शाहरुख़  ट्विटर हैंडल से अपने फैंस के साथ जुड़े रहे और बड़े प्यार भरे में सवालों का जवाब देकर एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया।  शाहरुख़ खान अपने ह्यूमर के साथ हाज़िरजवाबी  के लिए काफी जाने जाते है।

Exit mobile version