बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) को होस्ट कर रहे हैं। 28 सितंबर को शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले एपिसोड का टेलिकास्ट हुआ और आज इसके तीसरे एपिसोड का दिन है. दर्शकों के बीच यह शो काफी प्रचलित है सिर्फ इसलिए ही नहीं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इसे होस्ट करते हैं बल्कि इसलिए भी क्यों कि इस शो के सवाल कंटेस्टेंट को दिमाग चलाने पर मजबूर कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने सिनेमा हॉल खुलते ही किया बड़ा एलान, जारी की Bell Bottom की रिलीज़ डेट।
मुंबई के जय कुलश्रेष्ठ के बाद अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 12) हॉट सीट पर आ चुके हैं जसविंदर सिंह चीमा। मंगलवार को जय कुलश्रेष्ठ ने समय समाप्ति की घोषणा तक 7 सवालों का जवाब देकर 40 हजार रुपये अपने नाम कर लिए थे. बुधवार को जय कुलश्रेष्ठ 13वें सवाल पर ही रुक गए और 12 लाख 50 हजार रुपये जीतकर शो से क्विट कर गए. उसके बाद महाराष्ट्र के जसविंदर सिंह चीमा ने तीसरे दिन समय समाप्ति तक 11 सवालों का जवाब देकर 6 लाख 40 हजार रुपये अपने नाम कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan करेंगे अपने ऑर्गन डोनेट, सोशल मीडिया पर दी जानकारी।
तो चलिए अब आपको बताते है वो सवाल और उनके जवाब-
सवाल- जनवरी 2020 में अमेरिकी मिलिट्री ड्रोन के हमले से किस देश के मेजर जनरल की मृत्यु हो गई?
सही जवाब- ईरान
सवाल- नए भारतीय मुद्रा नोट और उन पर अंकित स्मारक की कौन सी जोड़ी सही नहीं है?
सही जवाब- Rs 200 हम्पी
सवाल- इस खिलाड़ी को पहचानिए?
सही जवाब- नीरज चोपड़ा
सवाल- सबसे पहला सफल टीका किस बीमारी के लिए विकसित किया गया था?
सही जवाब- चेचक (इस सवाल का जवाब देने के लिए जसविंदर सिंह चीमा ने दो लाइफ लाइन का प्रयोग किया)
सवाल- इस पक्षी को पहचानिए जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा उड़ने वाला पक्षी माना जाता है?
सही जवाब- सारस क्रेन
सवाल- अमित शाह से जुड़े इस सवाल का जसविंदर सिंह चीमा ने सही जवाब दिया
प्रश्न- इस ऑडियो क्लिप में जिस राजनेता की आवाज सुनाई गई है वो इनमें से किस पद पर नहीं रहे हैं.
सही जवाब- गुजरात के मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बना बॉलीवुड का शूटिंग डेस्टिनेशन गिन्नी वेड्स सनी फिल्म के ट्रेलर में दिखी झलकियां !
सवाल- इनमें से किस चक्रवात जिसका नामकरण थाईलैंड द्वारा किया गया था का अर्थ वहां के स्थानीय भाषा में आकाश होता है?
सही जवाब- अम्फान
सवाल- जसविंदर सिंह चीमा ने ठाकरे परिवार से जुड़े सवाल का सही जवाब दिया
प्रश्न- विधान सभा चुनाव लड़ने वाले प्रसिद्ध ठाकरे परिवार के पहले सदस्य कौन हैं
सही जवाब- आदित्य ठाकरे
सवाल- इनमें से कौन सा सूखा मेवा बेल वाले पौधे से प्राप्त होता है? (जसविंदर जी ने बदला सवाल)
सही जवाब- किशमिश
सवाल- किस सिख गुरु ने अपने निधन से कुछ समय पहले सभी सिखों से यह कहा था, सब सिखन को हुकम है गुरु मान्यों ग्रंथ ?
सही जवाब- गुरु गोबिंग सिंह
सवाल- भारत में इनमें से किस कार्ड पर उसकी वैधता तिथि अंकित होती है
सही जवाब- डेबिट कार्ड
सवाल- दबंग फिल्मों की श्रृंखला में सलमान खान के किरदार का नाम क्या है?
सही जवाब- चुलबुल पांडे
यह भी पढ़ें: Bollywood: ड्रग्स मामले में Deepika Padukone का नाम जुड़ने से बॉलीवुड में मची खलबली।
Fastest Finger First Question
(सबसे कम समय में इस सवाल का जवाब देकर जसविंदर सिंह चीमा हॉटसीट पर आए)
सवाल- इन वस्तुओं को उनके वज़न के अनुसार, घटते क्रम में लगाएं?
सही जवाब- 1.85 किलो आटा, 1.65 किलो कपास, 1.45 किलो लोहे की कील और 1.25 किलो दाल.
वहीं अमिताभ ने जय कुलश्रेष्ठ से पूछे सवाल
सवाल- सुगौली की संधि के अनुसार, किस नदी को भारत और नेपाल के बीच एक प्राकृतिक सीमा के रूप में चिन्हित किया गया था?
सही जवाब- काली (जय कुलश्रैष्ठ ने किया क्विट)
सवाल- किस रियासत के महाराजा ने डॉक्टर बी आर अंबेडकर को न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की थी?
सही जवाब- बड़ौदा स्टेट
सवाल- ओंगोल मवेशी की नस्ल जिसका इस्तेमाल आमतौर पर मैक्सिकन बुल फाइट में किया जाता है, मूल रूप से किस भारतीय राज्य के हैं?
सही जवाब- आंध्र प्रदेश
Kismat se har panne par, Kismat likhwana padta hai, Wapas aana padta hai. Watch AB recite the opening poem of #KBC12, starts tomorrow 9pm only on Sony TV. @SrBachchan @SPNStudioNEXT pic.twitter.com/DjYmATJiTX
— sonytv (@SonyTV) September 27, 2020
यह भी पढ़ें: Kshitij Ravi Prasad ने लगाए NCB पर गंभीर आरोप, जबरदस्ती फर्जी बयानों पर साइन कराये
सवाल- कौन सा महाद्धीप दो ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंटों की मेज़बानी करता है?
सही जवाब- यूरोप
सवाल- जब तक है जान फिल्म की यह कविता किसने लिखी है? (जय ने बदला सवाल)
सही जवाब- आदित्य चोपड़ा
सवाल- थिएरी डेलापोर्ट को किस भारतीय आईटी दिग्गज कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है?
सही जवाब- विप्रो
सवाल- चित्र में दिखाए गए इन दो हस्तियों को 220 में किस नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?
सही जवाब- पद्म विभूषण