सुशांत सिंह राजपूत #Sushantsingh की मौत के बाद ट्विटर पर #Alia और #KaranJohar ट्रेंड कर रहे हैं. इन हैशटैग के ज़रिए फैंस करण और आलिया पर सवाल उठा रहे हैं.
फ़िल्म निर्माता करण जौहर (karan Jpohar) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी सुशांत के निधन पर प्रतिक्रिया दी थी. करण ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि मुश्किल वक़्त में वो सुशांत के टच में नहीं थे.
View this post on InstagramA post shared by Karan Johar (@karanjohar) on
वहीं आलिया भट्ट ने कहा कि सुशांत के निधन की ख़बर सुनकर उन्हें झटका लगा है. इस बारे में बात करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं पूरी तरह से टूट गईं हूं. सुशांत के फैंस को आलिया और करण के ये श्रद्धांजलि संदेश बिलकुल भी पसंद नहीं आए, सोशल मीडिया पर आलिया और करण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल इन दोनों सेलेब्स ने कॉफ़ी विद करण के दौरान सुशांत सिंह का मज़ाक बनाया था. सोशल मीडिया यूज़र्स आलिया और करण के इस दोहरे रवैये की आलोचना कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि आलिया और करण ने सुशांत का मज़ाक उनके टीवी बैकग्रॉउंड की वजह से उड़ाया था.
I’m in a deep state of shock.
No matter how much I think about it, I don’t have the words.
I’m totally devastated.
You've left us too soon.
You will be missed by each and every one of us.
My deepest condolences to Sushant's family, loved ones, and his fans. ????— Alia Bhatt (@aliaa08) June 14, 2020
यह भी पढें : Sushant Singh Rajput: एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की सहानुभूतियों पर उठाये सवाल
Ranbir Kapoor, who…that flop actor who could not give a single hit movie
— ऐयार (@Sammyass888) June 14, 2020
यह भी पढ़ें : Salman Khan पर निकला Sushant Singh Rajput के फैंस का गुस्सा
you are the same girl who denied to know Sushant Singh Rajput in koffee with Karan and yesterday you were showing your fake concern on his death. #fakebollywood #aliaabhatt @aliaa08 pic.twitter.com/RK3hYahWHB
— Shweta Yadav (@bestofshweta) June 15, 2020
बता दें कि कॉफ़ी विद करण के एक एपिसोड के दौरान, आलिया से तीन सेलेब्स को रेट करने के लिए कहा गया था. इस दौरान उनसे रणवीर सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, और वरुण धवन को रेट करने के लिए कहा गया था. इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने सुशांत को पहचानने से इंकार कर दिया था. सुशांत का नाम सुनकर आलिया ने कहा- सुशांत सिंह राजपूत, कौन??
यह भी पढ़ें : Sushant Singh Rajput Suicide (सुशांत सिंह राजपुत) ने आत्महत्या कर दी है.
ट्विटर पर #Alia और #KaranJohar ट्रेंड कर रहे हैं. इन हैशटैग के ज़रिए फैंस करण और आलिया पर सवाल उठा रहे हैं. इसके साथ ही सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड की नेपोटिज़्म पर भी सवाल खड़े किये जा रहे हैं.