निर्माता अरबाज खान दबंग 3 की तैयारी शुरू कर चुके हैं, एक बार फिर सलमान खान हुड हुड दबंग करने जा रहे हैं,इसके संकेत शूटिंग स्थल से मिले फोटोग्राफ से मिलने लगे है। 1 अप्रैल से फिल्म का पहला सत्र इंदौर में शूट होगा ,हलाकि अभी पूरी स्टारकास्ट का खुलासा नहीं हुआ है।
1 अप्रैल से शुरू हुई फिल्म दबंग 3 की शूटिंग की तस्वीरें सलमान खान ने अपने सोशल अकाउंट्स पर शेयर की।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि दबंग से अपनी शुरुवात करने वाली सोनाक्षी सिन्हा दबंग 3 में नजर आ सकती हैं। ये तो स्टारकास्ट के फाइनल होने के बाद ही पता चलेगा इस बार सलमान खान किसे अपनी हीरोइन बनाते हैं।फिल्म के कुछ सीन महेश्वर मंदिर में भी शूट होंगे। दबंग 3 को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे रहे हैं। 2010 में बनी दबंग फिल्म का ये तीसरा पार्ट है दर्शक चुलबुल पांडे को फिर से स्क्रीन पर उसी अंदाज में देखना चाहते हैं।