Bollywood Actress Pooja Batra बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने हाल ही में एक्टर नवाब शाह (Nawab Shah) से शादी की है। उन्होंने एक सीक्रेट मैरिज (Secret Marriage) की है। हनीमून (Honeymoon) से लौटने के बाद मुबंई में अपने करीबी दोस्तों को हाल ही में उन्होंने पार्टी दी थी जिसमें पूजा (Pooja Batra) बेहद खूबसूरत लग रही थीं। नवाब शाह (Nawab Shah) ने भी हाल ही में मीडिया में खुलासा किया था कि पूजा बत्रा (Pooja Batra) को उन्होंने एक अलग अंदाज में प्रपोज किया था। Bollywood Actress Pooja Batra
Garhwali Video Song : फौजी और उसके परिवार ने बयां की अपनी पीड़ा, देखिए ये गढ़वाली गीत
https://www.instagram.com/p/B0XYYzWBAYh/?utm_source=ig_embed
शादी के बाद पूजा बत्रा (Pooja Batra) सुर्खियों में हैं। साथ ही नवाब शाह (Nawab Shah) भी। पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह बिकनी पहने स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में योग (Yoga) करती नजर आ रही हैं। 42 साल की पूजा बत्रा (Pooja Batra) फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी के चलते हफ्ते में एक बार वे योग करती हैं। और बाकी दिन अलग-अलग एक्सरसाइज कर खुद को फिट रख पाती हैं। फिटनेस के मामले में नवाब शाह (Nawab Shah) भी कुछ कम नहीं हैं
सोशल मीडिया पर पूजा बत्रा (Pooja Batra) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे स्विमिंग पूल में योग कर रही हैं। लगता है नवाब शाह (Nawab Shah) ने ये तस्वीरें क्लिक की हैं। पति नवाब शाह (Nawab Shah) ने उनकी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने पूजा बत्रा (Pooja Batra) की इस तस्वीर पर दिल का इमोटिकॉन बनाया है।