बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर उत्तराखंड की वादियों बिता रही हैं छुट्टियां, जिसके बाद कह दी यह बड़ी बात

0

इन दिनों मशहूर सिने अभिनेत्री करिश्मा कपूर भी उत्तराखंड की वादियों में छुट्टियां बिता रही हैं। हाल में अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपने उत्तराखंड भ्रमण का एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मेरा दिल दूर कहीं पहाड़ों में खो गया है। करिश्मा कपूर इन दिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश में हैं। उन्होंने अपनी उत्तराखंड यात्रा की तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने कुछ वीडियो रील भी अपलोड किए हैं, जिनमें वो गंगा के तट पर अठखेलियां करती दिख रही हैं।

यह भी पढ़े : भाई की शादी के लिए कोटद्वार पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला

एक तस्वीर में वो हरियाली के बीच सफेद व लाल रंग के सलवार कुर्ते में नजर आ रही है। पीछे खूबसूरत पहाड़ और सूर्योदय या सूर्यास्त का मनोहरी दृश्य नजर आ रहा है। गंगा तट का वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है। जिसमें अभिनेत्री ने लिखा कि ‘यही वह स्थान है जो आत्मा को ईंधन देता है’। साथ ही कुछ इमोजी भी उन्होंने इसके कैप्शन के साथ पोस्ट किए हैं। करिश्मा कपूर के इस वीडियो पोस्ट और फोटो पर उनके प्रशंसकों ने कई तरह के कमेंट भेजे हैं।

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version