बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल Kajol ने इंस्टा में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा की इस चीज़ को सबसे ज़्यादा मिस कर रही हूँ।
देशभर में Corona कोरोना के महासंकट के चलते अगले 3 मई की लॉकडाउन को और बढ़ाया गया है। ऐसे में लोग पूरी तरह घरों में कैद होकर किसी न किसी बहाने से अपना मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे है। ना सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड सितारे भी अपने अपने घरों में रहकर ज़िन्दगी को बिता रहे है। तकरीबन सारे बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के ज़रिये आये दिन कुछ न कुछ ज़रूर शेयर कर रहे है। कोई शूटिंग ,सेट इवेंट आदि के अलावा अपने सैर करने की यादें भी ताज़ा कर रहे हैं.
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को घर बैठे बैठे पेरिस की बड़ी याद आ रही है। अपने इंस्टा हैंडल के ज़रिये एक तस्वीर शेयर की है जिसमे पीछे बैकग्राउंड में आइफा टावर दिखाई दे रहा है। काजोल ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “कुछ साल पहले की पेरिस की तस्वीर। वहांकी सबसे मशहूर जगह बैकग्राउंड में काफी दूर तक दिखाई दे रही है। क्या आपको दिखाई दे रही है ?इस तस्वीर को शेयर करते ही एक घंटे में तकरीबन 50000 लोगों ने लाइक भी किया है।