Birthday Special:उत्तराखंड का यह सितारा बॉलीवुड में बना रहा है अपनी पहचान ,पढ़ें रिपोर्ट

0

Birthday Special:उत्तराखंड का यह सितारा बॉलीवुड में बना रहा है अपनी पहचान ,पढ़ें रिपोर्ट

उत्तराखंड के लोग आज हर छेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं अगर बात की जाए बॉलीवुड की तो यहां भी उत्तराखंड के कहीं सितारे अपनी पहचान बना रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं भूपेंद्र सिंह नेगी जो कहीं सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। और निरंतर कईं बॉलीवुड प्रोजेक्टों में नज़र आते रहते हैं जिनका आज जन्मदिन है।आइये एक नज़र डालते हैं इनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातों पर । …

यह भी पढ़ें : जल्द बनने जा रही है गढ़वाली फ़ीचर फिल्म ‘पितृकुड़ा’,जानें क्या है ख़ास

Birthday Special

भूपेंद्र सिंह नेगी का जन्म उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हुआ l इन्होने अपने ग्रेजुएशन कि पढ़ाई श्रीनगर से करने के बाद ये देहरादून आ गए और यहां इन्होने एक साल आजीविका के लिए तैयारी की लेकिन मन नहीं लगने के कारण इन्होने दिल्ली की तरफ रुख किया और वहां थियेटर ज्वाइन कर लिया। दो साल तक थियेटर करने के बाद इन्होंने 2014 में अपना रुख मायानगरी मुंबई की तरफ किया और मुंबई आ गए । मुंबई में इनका संघर्ष शुरू हुआ और महीने की आमदनी चलाने के लिए साथ में जॉब भी शुरू कर दी और साथ साथ में काफी सारे सीरियल, एड फिल्म भी करते गए। जैसे – Raymond brand,Byju’s

यह भी पढ़ें : Rupsi Meru Nau : गजेंद्र राणा का नया गीत रिलीज़, देखें वीडियो

Birthday Special

इनका प्रयास निरंतर चलता रहा लेकिन कहते है भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं काफी मेहनत करने के बाद साल 2019 में आयी URI Surgical Strike फिल्म में इन्होंने आर्मी ऑफिसर्स का रोल अदा किया जो बहुत ही सुपरहिट फिल्म हुई और अब निरंतर अच्छा काम कर रहे है अब इनकी आने वाली web series Hostage २ में राठी इनके character का नाम है और उसके बाद Mumbai saga में भी बहुत अच्छा रोल अदा किया है। हम भी आपके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकमनाएं देते हैं।

Exit mobile version