बहुत जल्द शुरू होंगे बिग्ग बॉस सीजन 14 के ऑडिशन

0
1439
Bigg Boss season 14 auditions will start very soon

टीवी रियलिटी का सबसे चर्चित शो बिग्ग बॉस एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। बिग्ग बॉस सीजन 13 के जबरस्दत हिट होने के बाद अब बिग्ग बॉस सीजन 14  की तैयरियां बहुत जल्द शुरू होने वाली है। बिग्ग बॉस सीजन 14 के ऑडिशन मई से शुरू होंगे।

यह भी पढ़ेः बॉलीवुड सितारे कर रहे है कोरोना सर्वाइवरस से रक्तदान की अपील

टीवी रियलिटी का सबसे चर्चित शो बिग्ग बॉस  लोगों  की  ख़ास पसंद रहा है। जिसमे से बिग्ग बॉस सीजन 13 ऐतिहासिक रहा है । शो में सभी सेलेब्रिटीज़ ने एंट्री ली थी । इस सीजन में काफी ट्विस्ट्  देखने को मिले थे । जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया। बिग्ग बॉस सीजन 13 ने खुद के कई सारे रिकार्ड्स तोड़ने के साथ बिग्ग बॉस सीजन 13 को  ज़्यादा टी र प मिली थी । इस सीजन के ज़बरदस्त हिट होने के बाद अब बिग्ग बॉस सीजन 14 को लेकर खबरे आ रही कि। बिग्ग बॉस सीजन 14 में आम लोगों की एंट्री होगी। जिसके लिए मई से ऑडिशन शुरू होने वाले है। यानी सेलेब्रिटीज़ के साथ आम लोग बिग्ग बॉस सीजन 14 में नज़र आएंगे।  देखना यह होगा कि बिग्ग बॉस का एक और नया सीजन कितना मज़ेदार होता है। वैसे  दर्शको  को बिग्ग बॉस सीजन 14  से काफी उम्मीदें है। ये तो वक़्त ही बताएगा कि बिग्ग बॉस सीजन 14  दर्शको की उम्मीदों में खरा उतरेगा या  नहीं।

Bigg Boss season 14 auditions will start very soon

यह भी पढ़ेः गढ़वाली और नेपाली बोली भाषा का निराला अंदाज़ है इस उत्तराखण्डी गीत में

आपको बता दे कि बिग्ग बॉस सीजन 12 में भी आम लोगों की एंट्री हुई थी जिसमे मानवीर  गुज़र विजेता बने थे हलाकि वो सीजन काफी फ्लॉप  रहा था। इसलिए बिग्ग बॉस सीजन 13  में सिर्फ सेलेब्रिटीज़  देखने को  मिले थे। और सबसे ज़्यादा वोटों के साथ सिद्दार्थ शुक्ला  बिग्ग बॉस सीजन 13 के विजेता  रहे थे।  दूसरे रन उप में आसिम रियाज़ का नाम  शामिल था। बिग्ग बॉस सीजन 13 में पहली बार दो फिनाले हुए थे। पहला फिनाले 4 हफ्तों के बाद हुआ था और दूसरा शो के अंत में हुआ था।