Bigg Boss 13
Bigg Boss 13: घर से बाहर जाते ही Mahira Sharma भूली Paras Chhabra को
Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 अपने ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। छह फाइनेलिस्ट के बीच में बिग बॉस सीजन 13 की ट्रॉफी किसको मिलेगी, यह सस्पेंस बना हुआ है। फैन्स अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए वोट मांग रहे हैं तो टीवी सितारे भी अपने दोस्तों के लिए अपने फैन्स से वोट मांगने में पीछे नहीं है। लेकिन एक बड़ा आश्चर्य यह है कि फिनाले से दो दिन पहले घर से निकली Mahira Sharma ने घर से बाहर निकलते ही Paras Chhabra के लिए नहीं बल्कि Sidharth Shukla के लिए वोट मांग रही है। अब वोटिंग लाइन्स कुछ ही घंटों के लिए खुली है और सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला ने खोली रश्मि देसाई के रेलशनशिप की पोल
Bigg Boss 13 is moving towards its grand finale. The suspense remains as to who will get the Bigg Boss Season 13 trophy among the six finalists. If the fans are seeking votes for their favorite contestants, then even the TV stars are not behind in seeking votes for their friends from their fans. But one big surprise is that Mahira Sharma, who came out of the house two days before the finale, is seeking votes not for Paras Chhabra but for Sidharth Shukla. Now the voting lines are open for a few hours and Siddharth Shukla’s fans have come in his support.
Valentine’s Day 2020: Bipasha Basu और Sushmita Sen ने बॉयफ्रेंड संग मनाया वेलेंडाइन्स डे
माहिरा शर्मा ने लिखा, ‘अनअपेक्षित चीजें, अनअपेक्षित लोग, अनअपेक्षित यादें, अनअपेक्षित दोस्ती, अनअपेक्षित बंधन, अनअपेक्षित खुशियां, इस यात्रा में मेरे साथ रहने और मुझे सपोर्ट करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रिया। Mahira Sharma wrote, ‘Unexpected things, unexpected people, unexpected memories, unexpected friendships, unexpected bonds, unexpected happiness, thank Siddharth Shukla for being with me and supporting me in this journey.
Bigg Boss 13
Unexpected things, unexpected persons, unexpected memories, unexpected friendships, unexpected bond, unexpected happiness. Thanku @sidharth_shukla for being on this journey with me, & for being supporting me.#VoteForSid#MahiraSharma #SidharthShukIa #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 pic.twitter.com/IqtaWYEjEl
— Mahira Sharma (@MahiraSharma_) February 14, 2020
बता दें कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की काफी अच्छी बॉन्डिंग रही थी और लोगों का कहना था कि यह दोस्ती से कुछ आगे बढ़कर है। लेकिन घर से बाहर जाकर पारस छाबड़ा की जगह सिद्धार्थ शुक्ला के लिए वोट मांगा। सिद्धार्थ शुक्ला के लिए उनकी दिल से दिल तक को-स्टार जैस्मिन भसीन ने भी वोट मांगा।