भारी बारिश के बीच उत्तराखंड को मिली बड़ी चेतावनी

0
भारी बारिश के बीच उत्तराखंड को मिली बड़ी चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदल ली है, एक बार फिर से पहाड़ों पर बारिश तेज हो गई है, वहीं मौसम विभाग के अनुसान बुधवार से शुरू हुई बारिश अब कई दिनों तक जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आफत बनी बारिश, स्कूल किए गए बंद

उत्तराखंड में जहां झमाझम बारिश का कहर लगातार जारी है, त्रासदी भरपूर यह बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है, और इस बीच अब मौसम विभाग द्वारा भी चेतावनी दे दी गई है, उत्तराखंड में आने वाले 4 दिन तक भारी बारिश की  चेतावनी जारी की गई है, मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 30 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ मंदिर में अब मोबाइल फोन बैन, शालीन कपड़ों में ही मिलेगी एंट्री

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 30 जुलाई तक घने बादल छाने के साथ ही वर्षा की संभावना है, वहीं बता दें कि बुधवार को हुई बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया, पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा और भूस्खलन यातायात में निरंतर बाधा डाल रही है, इस कारण चारधाम यात्रा मार्गों के अवरुद्ध होने का सिलसिला भी जारी है, यमुनोत्री राजमार्ग पर डाबरकोट और बदरीनाथ राजमार्ग पर छिनका में भूस्खलन क्षेत्र चुनौती बने हुए हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version