उत्तराखंड में लगातार बरस रही आफत के बीच मिली बड़ी चेतावनी

0

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है, आगे जानिए मौसम की बड़ी अपडेट.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मे होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

उत्तरखंड में लगातार हो रही बरसात के कारण नदी नाले उफान पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों का बुरा हाल है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बारिश के इसी रूद्र रुप को देखते हुए मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है, उन्होंने उत्तराखंड में 14 अगस्त तक तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है, मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को टिहरी, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में अत्यधिक भारी बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका है, जबकि चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, अन्य जिलों में येलो अलर्ट रहेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बनेंगे 13 निर्भया हॉस्टल, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते गुरुवार को भूस्खलन होने से गौरीकुंड हाईवे का 60 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया, इस मलबे में एक वाहन के दबे होने की आशंका है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version