बड़ा झटका : नए साल से इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, देख लें कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में शामिल….

0
123

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल आप भी जरूर करते होंगे और दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं। इन यूजर्स को बेहतर चैटिंग अनुभव देते रहने के लिए मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप पुराने डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करती जाती है। एक बार फिर कुछ वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बुरी खबर आई है और कंपनी ढेरों डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करने जा रही है।

Read this also : उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट,मैदानी इलाकों में घने कोहरे और तेज शीतलहर चलने की आशंका