लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp का इस्तेमाल आप भी जरूर करते होंगे और दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं। इन यूजर्स को बेहतर चैटिंग अनुभव देते रहने के लिए मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप पुराने डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करती जाती है। एक बार फिर कुछ वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बुरी खबर आई है और कंपनी ढेरों डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करने जा रही है।
वॉट्सऐप ने आधिकारिक रिलीज में बताया है कि कंपनी इस साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर से 49 स्मार्टफोन्स के लिए ऐप का सपोर्ट खत्म करने जा रही है। यानी कि इन डिवाइसेज में अब यूजर्स वॉट्सऐप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर आपके पास इन डिवाइसेज की लिस्ट में शामिल कोई फोन है तो उसे अपग्रेड करने का वक्त आ गया है और चैटिंग जारी रखने के लिए आपको नया स्मार्टफोन खरीदना होगा।
कंपनी ने आधिकारिक बयान में बताई वजह वॉट्सऐप ने करीब 50 स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट खत्म करने की जानकारी आधिकारिक बयान में दी है। कंपनी ने लिखा है, “लेटेस्ट फीचर्स का फायदा यूजर्स को देते रहने के लिए हम रूटीन के तौर पर पुराने • ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए सपोर्ट खत्म करते रहते हैं, जिससे नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ऐप डिवेलपमेंट किया जा सके। अगर आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ऐसा होता है तो इससे जुड़े रिमाइंडर्स देकर आपके डिवाइस अपग्रेड करने को कहा जाएगा।
स्मार्टफोन की सूची में कुछ साल पहले के मोबाइल फोन शामिल हैं। अगर आप यह जानने में रुचि रखते हैं कि कौन से स्मार्टफोन व्हाट्सएप के लिए समर्थन खो रहे हैं, तो पूरी सूची यहां देखें:
एप्पल आईफोन 5
एप्पल आईफोन 5सी
आर्कोस 53
प्लैटिनम
एचटीसी डिजायर 500
हुआवेई एसेंड डी
हुआवेई एसेंड डी1
हुआवेई एसेंडD2
हुआवेई एसेंडG740
हुआवेई एसेंड मेट
हुआवेई एसेंड P1
क्वाड एक्सएल
लेनोवो A820
एलजी एनक्ट
एलजी ल्यूसिड 2
एलजी ऑप्टिमस F3
एलजी ऑप्टिमस F3Q
एलजी ऑप्टिमस F5
एलजी ऑप्टिमस F6
एलजी ऑप्टिमस F7
एलजी ऑप्टिमस L2 II
एलजी ऑप्टिमस L3 II
एलजी ऑप्टिमस L5
एलजी ऑप्टिमस L7
एलजी ऑप्टिमस L4 II
एलजी ऑप्टिमस L5 II
एलजी ऑप्टिमस L7 II
विको सिंक फाइव
मेमो जेडटीई V956
सैमसंग गैलेक्सी ऐस 2
सैमसंग गैलेक्सी कोर
सैमसंग गैलेक्सी एस 2
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड II
सोनी एक्सपीरिया मिरो
ग्रैंड एस फ्लेक्स जेडटीई
ग्रैंड एक्स क्वाड V987 ZTE
विको डार्कनाइट जेडटी
एलजी ऑप्टिमस 4X एचडी
एलजी ऑप्टिमस एल4 II डुअल
एलजी ऑप्टिमस L5 डुअल
सैमसंग गैलेक्सी एस 3 मिनी
एलजी ऑप्टिमस एल3 II डुअल
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट
सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2
सोनी एक्सपीरिया आर्कएस
सोनी एक्सपीरिया नियो एल
एलजी ऑप्टिमस नाइट्रो एच.डी
एलजी ऑप्टिमस एल7 II डुअल
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ