संगीत प्रेमियों को बड़ा झटका, यूट्यूब से हटा मशहूर गीत ‘गुलाबी शरारा’

0
364
“ठुमक ठुमक, जब हिट छै तू पहाड़ी बाट्यूं मा…उत्तराखंड का यह कुमाऊंनी गीत गुलाबी शरारा इन दिनों देश ही नहीं विदेश में भी इंटरनेट मीडिया पर धमाल मचा रहा था है। यह गाना इतना अधिक प्रसारित हुआ था कि छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं, फिल्मी सितारे व विदेशी तक इस गाने पर ठुमकते हुए देखे जा रहे थे। लेकिन इस बीच खबर आई है कि इस गीत को यूट्यूब से हटाया गया है, जिसपर गायक ने खासी नाराजगी व्यक्त  की है। 
दरअसल, 6 अगस्त 2023 को रिलीज हुई गीत “गुलाबी शरारा” को यूट्यूब पर अब तक तक 140 मिलियन व्यूज मिले थे जिसने कहीं ना कहीं उत्तराखंड संगीत जगत में एक अलग कीर्तिमान स्थापित किया था और यह 100 मिलियन पार करने वाला पहला उत्तराखंडी गीत चूका था। लेकिन अब संगीत प्रेमियों को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। क्योंकि यूट्यूब से अब गायक का “गुलाबी शरारा” गीत हटा दिया गया है।
ये गीत रहे हैं सुपरहिट

गायक इन्दर आर्य का तेरो लहंगा पहला गीत काफी हिट रहा और लोगों ने खूब पसंद भी किया। इसमें हे मधु…, मठु- मठु…, एके 47 हाथ मा…, तेरी मेरी जोड़ी फर्स्ट क्लास.., फोटो तेरी…, नथुली की डोर…, तू लगी रे छै स्वाना…, मेरो लहंगा…, तेरो लहंगा…, बोल हीरा बोल…, मार्डन कुमाऊं.., मुखुड़ी बे चुनरी हटाली रे…, नजर न लागो…, तू मेरी पहाड़न…, जुन्याली रातु मा रायफल छ हाथों मा…, बण जा मेरी जोगयानी… आदि गीत इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हुए। 20 गानों को दो करोड़, 50 गानों को 10-10 लाख से अधिक व्यूज मिले हुए हैं। लेकिन उनके इतने हिट गीत का इस कदर हटना अपने आप में बड़े सवाल पैदा कर रहा है।