आगामी 15 जून को विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम स्थापना मेला का भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं।जो भी श्रद्धालु धाम के दर्शन के लिए आ रहें वह इस खबर को अंत तक पढ़े l
Read this also : उत्तराखंड की इस बेटी ने ISRO में वैज्ञानिक बन सभी को किया गौरवानित
उम्मीद लगाई जा रही है कि देश के कोने-कोने से लोग इस मेले में उपस्थित होंगे। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से चले इस बात का प्रशासन पूरी तरह ख्याल रख रहा है। बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मेले को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेला में सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे और वाहनों को आवाजाही में दिक्कत ना हो इसलिए पुलिस प्रशासन में ट्रैफिक प्लान पहले ही जारी कर दिया है और पूरे क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांट दिया गया है। मेले के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने आज और 15 जून के रूट प्लान तैयार किया है। ऐसे में अगर आप भी आने वाली 15 जून को अपने परिवार या दोस्तों के साथ में कैंची धाम आने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़े और ट्रैफिक नियम देखने के बाद ही कैंची धाम में आएं।
Read this also : बाडुली फिल्म्स ने ओपन किया नए गाने का टीजर, इस दिन होगा रिलीज
एसपी ट्रैफिक नैनीताल जगदीश चंद्र ने बताया कि मेले के दौरान हल्द्वानी से भवाली कैंचीधाम की ओर से आने व जाने वाले भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाने वाले यात्री वाहन, प्राईवेट वाहन 14 जून को यानी आज दिन में 2 बजे से खुटानी मोड़ – पदमपुरी पोखरड़- कश्यालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल एवं क्वारब होते हुए अल्मोड़ा को निकलेंगे।नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री वाहन / प्राईवेट वाहन भवाली रामगढ़ तिराहे से होते हुये मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वार से होते हुए निकलेंगे।अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले यात्री वाहन, प्राईवेट वाहन 14 जून यानि आज 2 बजे से क्वारब पुल से मोना ल्वेशाल-शीतला- पदमपुरी होते खुटानी बैंड से भीमताल की ओर जाएंगे।
Read this also : पेट पिडा के बाद बिडी की सोड़ पर मंजू का गीत रिलीज, लोग बोले अरे वाह
नैनीताल की ओर से कैंची धाम आने वाले चार पहिया वाहनों को सेनिटोरियम- रातीघाट रोड पर पार्क कराया जायेगा। यात्रियों को सेनिटोरियम बैरियर से शटल सेवा से कैंचीधाम को भेजा जायेगा। खैरना की ओर से कैंचीधाम आने वाले दर्शानार्थियों के वाहनों को खैरना पैट्रोल पम्प के आगे खाली स्थान पर पार्क कराया जायेगा। वहां से शटल सेवा के माध्यम से पनीराम ढाबे तक लाया व ले जाया जायेगा।भीमताल नैनीताल की ओर से कैंची जाने वाले दुपहिया वाहन भवाली में रामलीला ग्राउण्ड एवं पेट्रोल पम्प के पास स्थित पार्किग में पार्क कराये जाएंगे। श्रद्धालुओं को शटल से कैंची मेला ले जाया जायेगा। घर में रखने वाली बात है कि जितनी भी शटल की गाड़ियां भवाली क्षेत्र में आयेगी वह वन विभाग बैरियर तक जाएगी। श्रद्धालु कैंची मन्दिर तक पैदल ही जाएंगे।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।