उत्तराखंड की बेटी की बड़ी उड़ान, टीवी जगत के बड़े शो मे मिला लीड रोल

0
395
उत्तराखंड की बेटी की बड़ी उड़ान, टीवी जगत के बड़े शो मे मिला लीड रोल

उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, प्रदेश का मान बढ़ने वाली ये बेटियां गर्व से सीना चौड़ा कर जाती है, इस कड़ी में अब एक और बेटी का नाम शामिल हो चुका है, खबर है कि उत्तराखंड की मृणाल एन चंद्रा अब आपको बेहद जल्द टीवी जगत के बड़े शो में नजर वाली है.

यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा एक्शन, उत्तराखंड के इन स्कूलों में लगेगा ताला 

उत्तराखंड में सर्वकला संपन्न बेटियों की कमी नहीं है, जो आए दिन प्रदेश का मान बढ़ाती हैं, इस संख्या में अब मृणाल एन चंद्रा का भी नाम शुमार हो चुका है, जी हां चंबा की यह बेटी अब आपको बेहद जल्द टीवी जगत के बड़े धारावाहिक कुंडली भाग्य में नजर आने वाली हैं, और उससे भी बड़ी बात यह की इस धारावाहिक में वो लीड रोल में नजर आने वाली है.

यह भी पढ़ें: देवभूमि के इस लड़के का IIT में हुआ चयन, पिता चलाते हैं कपड़े की दुकान

इससे पहले मृणाल एन चंद्रा ने स्टार प्लस के धारावाहिक ‘ये झुकी-झुकी सी नजर’ से टीवी की दुनिया में अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं, उन्होंने कई एड व शार्ट फिल्मों में भी काम किया है, बता दें शहर के मुगला मोहल्ले की मृणाल एन चंद्गा के पिता नवल चंद आबकारी एवं कराधान विभाग में सहायक कमिश्नर, जबकि माता डा. शुक्ला रानी नालागढ़ कालेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।