उत्तराखंड सरकार ने स्कूली बच्चों के कंधों के बोझ को कम करने का मन बनाया है, सरकार द्वारा उनके इस तनाव को कम करने के लिए एक दिन बैग फ्री डे मानने का विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: धामी के इस रिश्तेदार ने पहले ड्रीम 11 में जीती मोटी रकम, रात को खानी पड़ी जेल की हवा
देहरादून में एससीईआरटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में स्कूली बच्चों के बस्तों का बोझ उनके वजन से भी ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए उनके विकास के लिए इसको कम करना आवश्यक हो गया है.
यह भी पढ़ें: एकांतवास में रहीं मिस यूनिवर्स हरनाज, गंगा किनारे योग-ध्यान से पाई नई ऊर्जा
आगे मंत्री कहते हैं कि लगातार पढ़ाई के भोझ से बच्चे कई बार ऊब जाते हैं, जिससे बच्चे तनाव में आ जाते हैं, जिसे देखते हुए महिने में एक दिन बैग फ्री डे निर्धारित करते हुए उस दिन बच्चों से केवल खेल-कूद, सांस्कृतिक प्रोग्राम या वाद-विवाद प्रतियोगिता से संबंधी कई गतिविधियों को कराया जा सकता है, जिससे बच्चे इस एक दिन अपने आप को फ्री फील कर सकें.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।