बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कमांडो ने की आत्महत्या, जानिए मामला

0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने अपने आप को गोली मारती है। बताया जा रहा है कि, छुट्टी न मिलने की वजह से मानसिक तनाव में था, जिसके बाद कमांडो ने घातक कदम उठाया है।

Read this also : यह गीत करा रहा है पूरे उत्तराखंड के दर्शन, रिलीज होते ही वायरल

मौजूदा समय में कमांडो सीएम आवास पर तैनात था घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं देहरादून एसएसपी दीप सिंह कुंवर ने इस घटना की पुष्टि है।

Read this also : एक नंबर है Aapki Kashish का ये इंग्लिश वर्जन, ओरिजनल सॉन्ग भी पड़ा फीका

परिवार में भागवत होने पर लगातार मांग रहा था सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत छुट्टी देहरादून सीएम सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल प्रमोद रावत ने की खुदकुशी बैरक में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था मृतक बड़े अधिकारी मौक के लिए हुए रवाना।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version