उत्तराखंड के अनुराग डोभाल का बड़ा ऐलान, बिग बॉस से जीता पैसा करेंगे दान

0

कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले रियल्टी शो बिग बॉस के 17वें (BIg Boss 17) में अठूरवाला निवासी अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया भी दिखाई दिए हैं , BIg Boss के घर में लॉक हैं। शो में कई टेलीविजन स्टार और सोशल मीडिया स्टारों ने एंट्री ली। इस बीच अनुराग डोभाल की सोच से सभी प्रभावित है।

यह भी पढ़ें: Hilly Queen दीक्षा का ‘Coca Cola’ वायरल, ठुमकों में झूमे पहाड़ी

दरअसल, देहरादून के यूट्यबर बाबू भाई यानी अनुराग डोभाल ने भी बिग बॉस BIg Boss के घर में एंट्री ली है। यूके 07 राइडर यूट्यूब चैनल चलाने वाले बाबू भाईया ज्यादातर बाइक से ट्रेवल करके वीडियो बनाते हैं। अनुराग डोभाल एक मोटो व्लॉगर हैं और उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है।

यह भी पढ़ें:RapidX: दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा करने वाले मुसाफिरों का सफर हुआ आसान

बता दें, बिग बॉस के घर में एंट्री लेने से पहले ही अनुराग ने अपने माता-पिता के साथ एक ब्लॉग वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसे अब अपलोड किया गया हैं। इस ब्लॉग वीडियो में बाबू भईया ने बिग बॉस से मिलने वाले पैसे के बारे में बताया। बाबू भाईया ने बताया कि,  “उनका यूके 07 नाम से फाउंडेशन हैं और वे बिग बॉस से मिलने वाले सभी पैसे इसमें दान कर देंगे। किसी कि शादी, किसी को जॉब देने के अलावा भी जिसको जैसी जरूरत हैं उसी के हिसाब से इन पैसों से मदद की जाएगी । वास्तव में अनुराग डोभाल का ये एक नेक काम है, जिससे कई लोग उन्हें सराह रहें हैं।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

 

Exit mobile version