फेमस सिंगर तुलसी कुमार के साथ हाल ही में एक बड़ा हादसा हो गया। जब वो एक शूटिंग सेट पर काम कर रही थीं, तो अचानक एक बड़ा होर्डिंग उनके ऊपर गिरने वाला था। हालांकि, सेट पर मौजूद लोगों की मदद से वो इस गंभीर हादसे में बाल-बाल बच गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हादसे का पूरा दृश्य देखा जा सकता है। यह घटना सिंगर के फैंस के बीच चिंता का विषय बन गई है, लेकिन गनीमत रही कि तुलसी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई।
सेट पर हुआ बड़ा हादसा, कैसे बचीं तुलसी कुमार?
तुलसी कुमार उस वक्त एक शूटिंग सेट पर थीं, जब यह घटना घटी। अचानक एक बड़ा होर्डिंग उनके ऊपर गिरने की स्थिति में आ गया। अगर वहां मौजूद क्रू मेंबर्स समय पर हस्तक्षेप न करते, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। हालांकि, उनकी फुर्ती और टीम की मदद से तुलसी सुरक्षित बाहर निकल आईं। इस घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि होर्डिंग गिरते वक्त लोग उनकी मदद के लिए दौड़े और उन्हें फौरन बाहर निकाला। इसके बाद तुलसी कुमार को सेट से सुरक्षित बाहर ले जाया गया।देखें
देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/DA5NJybuIZO/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
कुछ समय पहले बहन की मौत ने किया था दुखी
तुलसी कुमार अभी हाल ही में एक पारिवारिक हादसे से गुजर चुकी हैं। उनकी चचेरी बहन तृषा कुमार की कैंसर से मौत हो गई थी। तृषा की मौत ने तुलसी और उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया था। तुलसी अपनी बहन की मौत के बाद बेहद दुखी थीं और उन्हें इस सदमे से उबरने में काफी समय लगा। तृषा की मौत के बाद हुए अंतिम संस्कार में तुलसी का रो-रोकर बुरा हाल था, और वो उस समय से मानसिक रूप से काफी प्रभावित थीं।
तुलसी कुमार का म्यूजिक करियर और उपलब्धियां