ओडिशा के बाद बिहार में बड़ा हादसा, डरा रही तस्वीर

0
131

भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर 1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल रविवार को गंगा नदी में गिर गया, इस हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सफर करना होगा महंगा, इस फैसले का पड़ेगा असर

बिहार के भागलपुर जिले में अगुवानी-सुल्तागंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल गिर गया है, जानकारी के मुताबिक, पुल का लगभग 192 मीटर का हिस्सा नदी में गिरा है, गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान ब्रिज कोई मजदूर नहीं था, हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, बता दें  इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में मिला नया चांद, नासा ने ‘अर्ध चंद्रमा’ दिया नाम

पुल के गंगा नदी में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पुल को 17 सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा था, बता दें कि पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए अगुवानी और सुल्तानगंज के बीच बनाया जा रहा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को इस सेतु के निर्माण का शिलान्यास किया था. इस पुल के निर्माण का 80% काम पूरा हो चुका था, इससे पहले भी 2022 में तेज हवा के आने से पुल का स्लैब नीचे गिर गया था और इस बार तो पूरा पुल ही ध्वस्त हो गया.

https://twitter.com/ANI/status/1665369751860699139?s=20

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।