हाल ही में सोनू निगम (Sonu Nigam) के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था। वीडियो में सोनू ने टी-सीरीज़(T-Series) के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) पर कुछ गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें उनसे पंगा ना लेने की धमकी तक दे डाली। जिसके बाद भूषण कुमार की पत्नी और फ़िल्ममेकर दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने सोनू को तगड़ा जवाब देते हुए उन्हें अहसानफ़रामोश बताया।

यह भी पढें: Sonu Nigam ने Bhushan Kumar को दी धमकी, वीडियो हो रहा वायरल
दिव्या (Divya Khosla Kumar) ने अपना जवाब इंस्टा स्टोरी के माध्यम से दिया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- सोनू निगम जी, टी सीरीज़ ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया। आपको इतना आगे बढ़ाया। अगर आपको इतनी ही खुंदक थी भूषण से तो पहले क्यों नहीं बोले। आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हैं। आपके पिता जी के ख़ुद मैंने इतने वीडियोज़ डायरेक्ट किये, जिसके लिए वो हमेशा शुक्रगुज़ार रहते थे। लेकिन कुछ लोग अहसानफ़रामोश होते हैं।”
यह भी पढें: Salman Khan के सपोर्ट में Sunil Grover ने ट्वीट किया, ट्रोलर्स ने लगाई क्लास
इससे पहले की इंस्टा स्टोरी में दिव्या (Divya Khosla Kumar) ने लिखा था- ”आज बस यही ज़रूरी है कि अच्छा कैंपेन कौन चला सकता है। मैं देख रही हूं कि लोग ज़बरदस्त कैंपेन से अपने झूठ को भी कामयाबी से बेच रहे हैं। सोनू निगम जैसे लोग जानते हैं कि इस समय भारत का एक-एक म्यूज़िशियन प्रताड़ित है। लोगों के दिमाग से कैसे खेला जाता है। इस दुनिया को भगवान ही बचाए।”

यह भी पढें: Sushant Singh Rajput के फैंस ने बॉलीवुड के तीनों खान्स को किया Boycott
बता दें कि सोमवार को सोनू निगम (Sonu Nigam) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो भूषण कुमार को काफी कुछ कहते हैं। साथ ही धमकी भी देते है कि तूने(भूषण कुमार) गलत आदमी से पंगा ले लिया है। सोनू भूषण को यह भी याद दिलाते हैं कि एक टाइम था, जब भूषण (Bhushan Kumar) उनके घर आकर एल्बम करने के लिए गुज़ारिश करते थे। सहाराश्री से मिलवाने के लिए कहते थे। अंडरवर्ल्ड से बचाने के लिए गिड़गिड़ाते थे। अब देखना होगा की दिव्या खोसला कुमार के इन जवाबों पर सोनू निगम (Sonu Nigam) कैसा रियेक्ट करते है।