hardik films ने अपने अपकमिंग सॉन्ग ‘Banarasi saadi‘ का टीजर रिलीज कर दिया है, इस बेहद प्यारे सॉन्ग मे आपको उत्तराखंड के कुमाऊ क्षेत्र से अपने नाम का डंका बजाने वाली भावना कांडपाल और संतोष बिष्ट की जोड़ी नजर आने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं l
यह भी पढ़े : IMA में पासिंग आउट परेड का आयोजन, भारत को मिले नए युवा अफसर
जी हां बेहतरीन गीतों की बौछार देने वाले यूट्यूब चैनल हार्दिक फिल्म्स के जारी टीजर में भावना कांडपाल और संतोष बिष्ट के बीच पहाड़ी वेषभुषा से सजी जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगी, वीडियो में भावना हर बार की तरह बेहद खूबसूरत और मासूम दिख रही हैं, वहीं बता दें कि गीत में आपको कुमाऊ के बेहतरीन गायक और अल्मोड़ा अग्रेज फेम नीरज चुफाल की झनाझन आवाज सुनने को मिलेगी, नीरज की आवाज इस वक्त उत्तराखंड के दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है, ऐसे में इस गीत में गायक की आवाज होना तो उनके प्रशंषकों के लिए किसी धमाके से कम नही है l
यह भी पढ़े : हिट रहा गीत ‘वींथै पतै ना’ और यह बात तुमथैं भी पतै न
मेकर्स ने पोस्टर के बाद अब सॉन्ग का टीजर रिलीज कर लोगों के एक्साइमेंट लेवल को बढ़ा दिया है, Manish Kumain के लिखें इस गीत में Ranjeet Singh के शानदार संगीत की खनक को वीडियो में देखने के लिए हर कोई बेताब है l बेहद जल्द आपको ये गीत hardik films के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा, लेकिन उसके लिए आपको बस थोड़ा इंतजार करना होगा l
यहां देखें गीत की एक झलक:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।