उत्तराखंड संगीत जगत में जगतु, सुरतु के बाद पेश हुआ भगतु मामा

0
355
उत्तराखंड संगीत जगत में जगतु, सुरतु के बाद पेश हुआ भगतु मामा

उत्तराखंड अपने बेहतरीन संगीत के लिए पुरे देश भर में अपनी अलग पहचान रखता है l यहां आए दिन अलग अलग पैटर्न के गीत संगीत तैयार किए जाते है,जिन्हें दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार दिया जाता है l वही यहां के गीतों की खास बात बताए तो यहां आमतौर पर दो रिश्तों पर गीत अधिक से अधिक बनाए जाते है, और वह है जीजा-स्याळी और मामा l यह दोनों रिश्तों पर तरह तरह के गीत दर्शकों के सामने परोसे जाते है l 

यहां भी पढ़े : हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले धूम मचा रहा है सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत 

आपको बता दें की नया गढ़वाली गीतभगतु मामा’ रिलीज हुआ है जिसे देख देख दर्शक कह रहें है की यह गीत सुरतु, जगतु व तमाम मामा पर बने गीतों को पीछे छोड़ देगा l जी हां नया गीत भगतु मामा को उत्तराखंड की जानी मानी गायिका अंजलि रमोला की मधुर आवाज में गाया गया है साथ आपको यह भी बता दें कि इस गीत के बेहतरीन लिरिक्स भी अंजलि रमोला के द्वारा लिखें गए है l

यह भी पढ़े : गीताराम कंसवाल और मीना राणा की जुगलबंदी बनी दर्शकों की पसंद

वही बात करें गीत की तो नए गीत ‘भगतु मामा’ को आर्यन फिल्म्स इंटरटेंमेंट Aryan Films Entertainment के बैनर तले रिलीज किया गया है l वही गीत को अपने लाजवाब संगीत से और भी दमदार बनाने का कार्य Hariom Sharan के द्वारा संभाला गया है, और गीत के Director: Navi Bartwal रहें है, और गीत के Producer: Sanjeev Negi रहें है जिनके द्वारा गीत को दर्शकों के बीच जारी किया गया है l

यह भी पढ़े : जानिए देवलगढ़ के इस खास मंदिर का इतिहास, कैसे हुआ माता गौरा का यहां निवास 

वही गीत किस बात पर आधारित है यह तो हम आपको पहले में ही बता चूंके है, लेकिन गीत की खास बात क्या है और क्यों यह गीत और मामा से अलग है यह सब जानने के लिए आपको एक बार गीत को सुनना पड़ेगा , और अगर आपने अभी तक भी यह गीत नहीं सुना तो आप इस गीत का आनदं हमारी खबर में भी उठा सकते है इस गीत का लिंक खबर के नीचे दिया गया है l

यहां सुने गीत – 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।