उत्तराखंड गौरवशाली सैन्य परंपरा वाला प्रदेश है। सेना में शामिल होने के लिए यहां के युवाओं में खूब जुनून दिखाई देता है। यहां के होनहार युवा आज भी सेना और सुरक्षा बलों का हिस्सा बनकर प्रदेश की गौरवशाली सैन्य परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इन जांबाज युवाओं में टिहरी के विनय डंगवाल भी शामिल हो गए हैं। जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट बनने के बाद उन्होंने वायुसेना में ऑफिसर बनकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें :2024 में दिल्ली से उत्तराखंड का सफर होगा और महंगा, हो गई पूरी तैयारी
दरअसल, विनय बचपन से भारतीय सेना में शामिल होना चाहते थे। उनके पिता संजय डंगवाल भी भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं। पिता को सेना की यूनिफॉर्म में देखकर विनय के अंदर सेना में जाने की ललक पैदा हुई, और वो तैयारी में जुट गए। शिक्षा की बात करें तो विनय ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून से 2016 में हाईस्कूल और 2018 में इंटर उत्तीर्ण किया।
यह भी पढ़ें : ममता आर्य और महेश का समधिणी गीत यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, रातों रात मिले हजारों व्यूज !
बता दें, इसके बाद उन्होंने देहरादून से बीएससी और एमसीए की पढ़ाई पूरी की। साल 2019 में विनय डंगवाल सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट भी चुने गए थे। 2015 में उन्हें स्काउट गाइड के लिए राष्ट्रपति सम्मान मिला था। विनय की कामयाबी पर पूरा परिवार खुश है। पासिंग आउट परेड के दौरान पूरा परिवार उनके साथ था और बेहद खुश नजर आया। बेटे के अफसर बनने का गर्व उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।