आज तक आपने टिहरी की नथ के बारे में जरूर सुना होगा, जिसकी चर्चा विदेशों तक भी की जाती है, जिस पर आपने कई गढ़वाली गीत भी सुने होंगे, इसी कड़ी में अब टिहरी नथ पर नया कुमाऊंनी गीत अब बेहद जल्द आप लोगों के बीच रिलीज होने वाला है, जिसका प्रोमो यमुनोत्री फिल्म्स से जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल की आवाज में नया गीत रिलीज, एक बार फिर झूमे दर्शक
कुमाऊं के चर्चित गायक जितेंद्र तोमक्याल वा गायिका ममता आर्या के स्वरों में नया गीत टिहरी की नथुली म्यूजिक वीडियो का प्रोमो सामने आया है, प्रोमो में अजय सोलंकी और इन दिनों कुमाऊंनी इंडस्ट्री में अपने अभिनय से अपने नाम का डंका बजानी वाली Bhawana Kandpal मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं, मतलब इस गीत में आपको गढ़वाल वा कुमाऊं के कलाकारों की जोड़ी मनोरंजन करते दिखाई देने वाली हैं, जिसके चलते सभी लोगों को इस पूरे गीत का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी पढ़ेंं: दिलों को छू गया पप्पू कार्की का नया गीत ,सुनने के लिए लगातार दर्शकों की भीड़
Deepa Nagarkoti के लिखे इस गीत के म्यूजिक वीडियो में आपको Deepak Puls का निर्देशन देखने को मिलेगा, एवं Aman Pokhriyal का फिल्मांकन, जिसे प्रोड्यूस प्रकाश गुसांई वा सुरेश प्रसाद द्वारा किया गया है, बता दें यह गीत 4 मार्च को आप सभी के बीच होगा.
यहां देखें गीत की एक छोटी सी झलक:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।