Rapper raj singh ने खास अंदाज में हेटर्स को दिया जवाब, कुत्ते भौंकने की कही बात

0

कहते हैं जब आप कामयाबी की तरफ होते हैं, जब आप शान से अपनी जिंदगी जीने लगते हैं, तो आपके कई दुश्मन आपसे जलने लगते हैं, और ऐसा ही कुछ आपको युवा रैप स्टार राज सिंह के नए सॉन्ग भी देखने को मिलेगा, जिसमें उन्होंने अपने Haters को कड़ा जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें: अनिशा-महावीर की जुगलबंदी बनी दर्शकों की नई पसंद, आप भी सुने

हर बार अपने यूट्यूब चैनल से नए नए कंटेंट बेस सॉन्ग रिलीज करने वाले Rapper Raj Singh इस बार कुछ अलग लेकर आए हैं, इस बार रैपर ने अपने हिंदी रैप सॉन्ग के जरिए अपने haters को जवाब दिया है, उनके चैनल से नया रैप सॉन्ग Haters रिलीज हुआ है, सॉन्ग को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि रैपर ने Haters पर अच्छी भड़ास निकाली है, सॉन्ग को लोगों से अभी तक अच्छा रिस्पास मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ‘टिहरी की नथुली’ गीत का प्रोमो आया सामने, जाने कब होगा रिलीज

आज के दौर में जब इंसान कामयाबी की तरफ बढ़ने लगे तो लोग मनोबल बढ़ाने की बजाय उसके लिए जलन भावना रखने लगते हैं, रैपर राज का यह सॉन्ग उन्हीं हैटरस को मोहतोड़ जवाब देता है, जिसमें राज ने एक भाग में सरकार तक को टारगेट किया है, इस हिंदी रैप सॉन्ग को Rapper Raj Singh, mast mola , kay deep ने गाने के सिवा लिखने का काम भी इन्हीं के द्वारा किया गया है, जिसे युवा वर्ग काफी पसंद कर रहा है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version