रिलीज़ हुआ खूबसूरत गीत घुंघुटी !विजय पूजा रवि की तिकड़ी ने मचाया धमाल !

1

आपको याद होगा कुछ दिनों पहले आपको हिलीवुड न्यूज़ ने जानकारी दी कि बहुत जल्द घुंघुटी वीडियो रिलीज़ होने वाला है,प्रोमो देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा था कुछ खास होने वाला है इस गीत में और अब वीडियो रिलीज़ हो चुका है। 

beautiful-song-ghunguti-released-vijay-pooja-ravis-trio-rocked

यह भी पढ़ें:सिनेमाघरों में रिलीज़ को तैयार है गढ़वाली फीचर फिल्म मेरु गौं ! अनलॉक का है इन्तजार ! 

विजय भारती और रवि शाह ने बहुत ही प्यारा गीत घुंघुटी गाया है,इसको लिखा भी दोनों ने ही है,और वीडियो में पूजा भंडारी नजर आई,इन दिनों पूजा भंडारी धमाकेदार वापसी कर रही हैं,और लगातार इनके वीडियो रिलीज़ हो रहे हैं,कुछ ही दिनों में पूजा के कई वीडियो आ चुके हैं जो सुपरहिट हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लोकगायक गजेंद्र राणा के गीत रेशमा छोरी का वीडियो रिलीज़ !नीरज रूपा की फिर जमी जोड़ी !

विजय भारती और रवि शाह की जोड़ी वैसे तो अपने निर्देशन एवं ड्रोन वर्क के लिए जानी जाती है लेकिन इन दोनों में प्रतिभा कूट कूटकर भरी हुई है,बहुमुखी प्रतिभा के धनी दोनों ही दिग्गज हर क्षेत्र में अपना बेस्ट दे रहे हैं,विजय भारती कई गढ़वाली कुमाउनी गीतों में अपने अभिनय से परिचय करवा चुके हैं और अब अपने निर्देशन से अलग मुकाम पा रहे हैं साथ ही गायन में भी सक्रिय हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बामणी 2 सुण ले जरा गीत मिलियन क्लब में शामिल ! उत्तराखंड के हालातों को दर्शाता है गीत !

घुंघुटी वीडियो में विजय और रवि एक घुमक्कड़ पर्यटक की भांति गाँव पहुँचते हैं और वहां उनकी मुलाक़ात होती है पूजा भंडारी से जो पहाड़ी परिधानों में अपने कामों में लगी रहती हैं,उन्हें देखकर ही दोनों गाना शुरू कर देते हैं, और बनता है एक सुरीला गीत  हरी भरी सारयों मा तू दिखेंदी घुंघुटी पैरी की।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के लिए गौरव का पल! टिहरी के सचिन सजवाण का इंडियाज टैलेंट सिंगिंग रियलिटी शो में चयन !

इस वीडियो की शूटिंग रुद्रप्रयाग जिले के डांगी गांव में हुई है,इसे देवेंद्र नेगी ने फिल्मांकन के साथ सम्पादित भी किया है व इसे संगीत से संजय राणा ने सजाया है,आप भी इस गीत को देखने को उत्सुक हैं तो यूट्यूब पर जाइए और टाइप कीजिए घुंघुटी और आनंद लीजिए पहाड़ की वादियों और विजय भारती व रवि शाह की सुरीली आवाज का।

हमारी अन्य ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए सब्सक्राइब कीजिए हिलीवुड न्यूज़ को और हर खबर से अपडेट रहिए। 

Exit mobile version