उत्तराखंड का लोकप्रिय गीत ‘चैता की चैत्वाली’ दुनिया भर में प्रसिद्ध हुआ,स्वर्गीय चंद्र सिंह राही की रचना चैत्वाली को अमित सागर ने आवाज दी और इसे संगीत युवा संगीतकार गुंजन डंगवाल ने दिया है,यूट्यूब पर अब तक चैत्वाली को 35 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और ये गीत उत्तराखंड के सबसे अधिक व्यूज बटोरने वाले गीतों में शामिल है,और अब चैत्वाली 3 बनने जा रहा है।
पढ़ें यह खबर: माँ चन्द्रबदनी के दर्शनों को उमड़ रही भारी भीड़,यहीं गिरा था माता सती का धड़।
कई वर्षों से गायन के क्षेत्र में कार्यरत अमित सागर को चैत्वाली गीत ने विश्वस्तरीय पहचान दिलाने का काम किया,ये गीत इतना लोकप्रिय हुआ कि दुनिया में जहाँ भी उत्तराखंड के लोग रहते हैं वहां तक ये गीत पहुँचने में सफल रहा,पारम्परिक आंछरी जागर शैली में जिसे चंद्र सिंह राही ने लिखा,इस गीत को अमित सागर ने गाकर दुनिया भर में प्रसिद्ध कर दिया।
पढ़ें यह खबर: माया की गेड म्यूजिक वीडियो रिलीज़,शैलेन्द्र पटवाल संग जमी नीरू की जोड़ी।
मार्च 2017 में चैत्वाली का ऑडियो रिलीज़ हुआ था जिसने रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया,देखते ही देखते ये गीत हर विवाह समारोह में बजने लगा,और डीजे पर श्रोताओं की पसंद बन गया।ऑडियो की सफलता के बाद अमित सागर ने इसका वीडियो तैयार किया और वीडियो ने भी उतना ही धमाल मचाना शुरू कर दिया।अब तक यूट्यूब पर चैता की चैत्वाली को ऑडियो फॉर्मेट में 20 मिलियन और वीडियो फॉर्मेट में 35 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
पढ़ें यह खबर: सदानी की माया म्यूजिक वीडियो रिलीज़,लौट आया अंश का बिछड़ा प्यार।
चैत्वाली की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसी गीत की धुन पर तेलंगाना का राज्य गीत तैयार हुआ है,जिसका श्रेय चैत्वाली को दिया गया है।चैत्वाली की सफलता के बाद अमित सागर ने ‘चैत्वाली का दिना’ इस गीत का दूसरा भाग तैयार किया लेकिन ये गीत इतना धमाल नहीं मचा पाया अब खबर है कि अमित सागर चैत्वाली 3 लेकर आने वाले हैं देखना होगा इस बार अमित और गुंजन डंगवाल की जोड़ी संगीत प्रेमियों को क्या सौगात देती है।
पढ़ें यह खबर: ये हैं उत्तराखंड के टॉप मोस्ट व्यूज बटोरने वाले सॉन्ग,जानिए कौन रहा टॉप पर।
लोकसंगीत के प्रति अमित सागर का योगदान सराहनीय है,उत्तराखंड के पारम्परिक आछरी जागर को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए अमित सागर बधाई के हकदार हैं,हिलीवुड न्यूज़ अमित को चैत्वाली 3 के लिए शुभकामनाएं देता है।
सुनिए उत्तराखंड का मोस्ट पॉपुलर गीत चैता की चैत्वाली।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।