उत्तराखंडी वेशभूषा हो या फिर वेस्टर्न, हर लुक में कहर ढाती हैं संजोली, देखें दिलकश अदाएं

0

उत्तराखँड संगीत जगत में वैसे तो आए दिन आप कई नए सितारों को देखते होंगे, जिन्होंने आज इंडस्ट्री को एक नया आयाम दिया है, अभिनेताओं के साथ यहां की नई-नई अभिनेत्रियां अपने लुक्स के साथ कुछ यूनिक ट्राई करती रहती हैं, उन्हीं में से एक नाम उत्तराखंडी अभिनेत्री संजोली सिंह का भी शामिल हैं, जो गीतों में तो अपने लुक से सुर्खियां बटोरती ही हैं, लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी अपने एक से बढ़कर तस्वीरों से खूब वाहवाही बटोरती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: साड़ी हो या स्कर्ट हर लुक में खूबसूरत दिखती हैं Cream podara फेम श्वेता महरा, देखें तस्वीरें

संजोली सिंह इन दिनों कई गीतों में अभिनय कर आप सभी के दिलों को तो जीत ही रही हैं, लेकिन इसके साथ अभिनेत्री सोशल मीडिया पर अपने तरह तरह के लुक्स से बराबर आग लगा रही हैं, आप अगर एक नजर उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर डालेंगे तो देखेंगे की किस तरह संजोली अपने लुक्स से गर्म माहौल बनाए हुई हैं, वैसर्टन हो या फिर ट्रेडिशनल सभी अवतार देखकर फैंस उनके हुस्न के दीवाने हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: हर लुक में कातिलाना लगती हैं उत्तराखंडी अभिनेत्री पूजा भंडारी, देखें तस्वीरें

भामा तेरी, सुरजू जैसे कई गढ़वाली गीतों के माध्यम से आप सभी के दिलों पर राज करने वाली संजोली, की अगर फैशन सेंस की बात करें तो संजोली इंडियन अवतार से लेकर वैस्टर्न ड्रैस में हॉटनेस का तड़का लगा चुकी हैं, वह फैशन को लेकर अप-टू-डेट रहती हैं और अपनी नई-नई ड्रेसेज वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिन्हें देख कई नौजवान उनके हुसन कायल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: पहाड़ी से लेकर वेस्टर्न लुक में कहर ढाती है आपकी चाहिति कमली, तस्वीरें वायरल

डिफ्रेट हेयर स्टाइल, लाइट मेकअप चेहरे पर प्यारी सी स्माइल देकर अभिनेत्री अपने हर लुक को पूरा करती हैं, उनकी यहीं अदाएं फैंस के दिलों पर खंजर चलाने का काम करती हैं, फेस्टिव सीजन, विंटर या फिर समर सीजन में स्टाइलिश दिखने के लिए आप संजोली के ड्रेसअप को कॉपी कर सकतीं हैं.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version