लाखों का चूना लगाकर शादी के तुरंत बाद रफट हुई ब्वारी, गीत जमकर हो रहा वायरल

0
89
लाखों का चूना लगाकर शादी के तुरंत बाद रफट हुई ब्वारी, गीत जमकर हो रहा वायरल

इस दौर में जहां लोग एक गाने में सिर्फ गायकों की मधुर आवाज ही नहीं बल्कि गीत का कंटेंट भी अच्छा चाहते हैं, लोगों के बदलते टेस्ट को देखते हुए अब गीतों के साथ स्टोरी में भी नयापन देखने को मिलता है, जिसके चलते सालों पुराना गीत भी दिलों दिमाग पे तरो ताजा रहता है, और ऐसा ही कुछ गढ़वाली गीत ‘ब्वारी रफट’ को भी  देखने को मिला जिस गीत की लोकप्रियता खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. 

यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर गुंजन की गंज्याली शामिल मिलियन क्लब में, लगातार छू रही दर्शकों का दिल 

केशर पंवार, जिन्होंने ब्वारी रफट गीत को लिखने के साथ ही अपने स्वर दिए हैं, केशर अपने यूनिक गानों के चलते युवाओं की पहली पसंद बने हुए हैं, उनके गीत पर लाखों व्यूज आना तो आम बात है, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं, उनके साल 2019 में रिलीज हुए गीत ब्वारी रफट की जिस का सुरूर आज भी लोगों के बीच बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: गीत के टाइटल ने जीता युवाओं का दिल, लगातार कमेंट्स की बरसात

Sagar Krishna Producation से रिलीज हुए इस गीत में जबरदस्त स्टोरी देखने को मिली, जिसका अंदाजा आप लोग इसके टाइटल से ही लगा चुके होंगे, वीडियो में जितेंद्र राणा के साथ अदिति बिष्ट मुख्य किरदार में दिखी, वा सह कलाकार की भूमिका में Suman Sajvan, Rituraj Solanky, Mushkan,Bharti Mehar Shiwani नजर आए, इस गीत को यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं, अभी भी लगातार यह गीत दर्शकों की पसंद बना हुआ है.

यहां देखें पूरा गीत: