निरंतर अपने गीतों से आप लोगों का मनोरंजन करने वाले यमुनोत्री फिल्म्स (Yamunotri films) के बैनर तले एक और नया गीत रिलीज हो गया है, गीत का टाइटल ‘Sayana Jite Singh’ है, जिसे गायिका रीना ने अपने स्वरों से सजाया है l
यह भी पढ़े : इस शादी सीजन डोला बंटी और दीक्षा का मन, नए गीत में दिखी झलक
उत्तराखंडी गायिका रीना रांगड़ का नया गीत ‘‘Sayana Jite Singh’’ रिलीज होते ही लोगों के बीच अपनी जगह बनाए हुए है, निरंतर अपने गीतों से आप लोगों के बीच बने रहने वाले यूट्यूब चैनल यमुनोत्री फिल्म्स (Yamunotri films) इस बार भी पने चाहने वालों के लिए खूबसूरत गीत की प्रस्तुति लेकर आया हैं, जिसमें Virendra Panwar का शानदार संगीत आपको सुनने को मिलेगा l
यह भी पढ़े : जस पंवार और रुचि का रोमांटिक वीडियो रिलीज़, स्क्रीन पर बिखेरा रोमांस का रंग
प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट मे रिलीज इस गीत के वीडियो में रीना रांघड़ अपने गीत पर झूमती नजर आ रही हैं, जिसका फिल्मांकन Pradeep Chamoli के दवारा किया गया है l वही गीत को प्रकाश गुसांई ने इसे प्रोड्यूस किया है जबकि को- प्रोड्यूस सुरेश प्रसाद ने किया गया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा है तो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर गीत का आनंद ले सकते हैं l
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ